फ्यूज बनाने पोल पर चढ़ा था मैकेनिक,बिजली विभाग ने चालू कर दिया लाइन,तड़प-तड़पकर गई जान

फ्यूज बनाने पोल पर चढ़ा था मैकेनिक,बिजली विभाग ने चालू कर दिया लाइन,तड़प-तड़पकर गई जान

फ्यूज बनाने पोल पर चढ़ा था मैकेनिक,बिजली विभाग ने चालू कर दिया लाइन,तड़प-तड़पकर गई जान

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बिजली विभाग की बड़ा लापरवाही सामने आई है.

इंस्यूलेटर का फ्यूज बनाने परमिट लेकर 11 केव्ही की लाइन के पोल पर मैकेनिक चढ़ा था, लेकिन विभाग ने अचानक चालू लाइन कर दिया, जिससे मैकेनिक की करंट लगने से तड़प-तड़पकर जान गई। दरअसल, हादसा देवभोग थाने के मूचबहाल में हुई है।कल तेज बारिश के कारण उस इलाके का लाइन में फाल्ट आ गया था. सूचना पर मेकेनिक गजेंद्र मांझी फाल्ट सुधारने गया था। खंभे पर चढ़ते ही उसने आज सुबह करीबन 9 बजे सुधार कार्य के रहा था,कुछ देर बाद उसके शरीर ने जोरदार झटका मारा। चिंगारी निकली ओर ऊपर खंभे में ही तड़पत तड़पकर मौत हो गई। गजेंद्र माझी पास के गांव के भरूवा मुड़ा का रहने वाला था। मामले में उपअभियंता यशवंत ध्रुव ने कहा कि कर्मी आउट सोर्स से काम कर रहा था। हादसा कैसे हुई है, पता कर रहे हैं, वहीं घटना के बाद देवभोग पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।