अंबिकापुर से जल उठा कर एक लाख कांवरियों का जत्था तीन दिवस के भीतर कैलाश गुफा में करेंगे महादेव का जल अभिसेक

अंबिकापुर से जल उठा कर एक लाख कांवरियों का जत्था तीन दिवस के भीतर कैलाश गुफा में करेंगे महादेव का जल अभिसेक

अंबिकापुर से जल उठा कर एक लाख कांवरियों का जत्था तीन दिवस के भीतर कैलाश गुफा में करेंगे महादेव  का जल अभिसेक

सावन  महीने के शुरुआत के साथ ही श्रद्धालुओं  के मन में शिव भक्ति की लहर  प्रबल होने लगती है,,
जहां-जहां भी शिव के धाम है वहां श्रद्धालु पहुंच कर जल अभिषेक कर पुण्य के भागी बन रहे हैं,,


सरगुजा और जशपुर जिले के शिव भक्त श्रद्धालुओं के मन में कैलाश गुफा धाम की बड़ी आस्था एवं श्रद्धा है,,
जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु सावन के महीने में पैदल यात्रा कर जल अभिषेक करते हैं,,
इसी क्रम में आज अंबिकापुर से तकरीबन एक लाख कांवरियों का जत्था अंबिकापुर के शंकर घाट से जल उठा कर कैलाश गुफा की पैदल यात्रा शुरू कर दी है,,
इनकी सुविधाओं के लिए जगह-जगह पर लोगों के द्वारा भोजन भंडारा एवं तरह-तरह की व्यवस्था की गई है,,
कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद है,
जब इस बात को लेकर हमने सरगुजा एसपी से बात की तो उन्होंने कहा कि तकरीबन एक लाख से ऊपर की संख्या में श्रद्धालु कैलाश गुफा में जलाभिषेक करेंगे उनकी सुविधाओं के लिए ,तथा कोई घटना दुर्घटना ना हो इसके लिए हमारी पूरी पुलिस टीम सजग है,,
जगह-जगह श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हमारे जवान तैनात हैं,,
वही सरगुजा एसपी सुनील कुमार शर्मा भी श्रद्धालुओं के साथ कदम से कदम मिलाकर पैदल चल रहे हैं,,