कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का बयान- बस्तर के ऊर्जावान सांसद दीपक बैज को नये दायित्व मिला है उन्हें मैं बधाई देता हूँ...
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का बयान- बस्तर के ऊर्जावान सांसद दीपक बैज को नये दायित्व मिला है उन्हें मैं बधाई देता हूँ...
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का बयान-
सांसद दीपक बैज को पीसीसी अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि-
बस्तर के ऊर्जावान सांसद दीपक बैज को नये दायित्व मिला है उन्हें मैं बधाई देता हूँ...
संगठन को मज़बूत करके सरकार बनाने में उनकी बड़ी भूमिका होगी...
संगठन का कार्यकर्ता होने के नाते मैं कंधे से कंधे मिलाकर दीपक बैज के साथ चलूँगा...
हाईकमान ने मुझे दायित्व दिया था हर दिन हर महीना मैंने काम किया उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास किया...
मेरे कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ के 19 लाख सदस्य बने...
बीजेपी के आरोपों पर कहा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि-
भाजपा अपने घर को देखे,आदिवासी दिवस के दिन विष्णुदेव साय को अध्यक्ष पद से हटा दिया था...
इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि आदिवासियो के प्रति उनका क्या नज़रिया है...
30 आदिवासी विधायक हमारे है,साव साहब अपने घर को देखे...
मेरा तो कार्यकाल तीन साल का था एक साल एक्स्ट्रा के रूप में मुझे मिला,कांग्रेस में कोई गुटबाज़ी नहीं है...
दूसरे के घर को बीजेपी ताँक झांक न करे,भाजपा के आरोप झूठे है,दीपक बैज सुलझे हुए नेता है...
संगठन को हमने नज़दीक से देखा है,मंत्री बनाने का अधिकार मुख्यमंत्री को है...
बीजेपी जितना भी फ़ोकस कर ले हम छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार फिर बनेगी
बीजेपी के घोषणापत्र समिति को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि-
पंद्रह साल सरकार में रहने के बाद जानता का ख़्याल रखते तो बीजेपी 14 सीटो में नहीं सिमटती...
तीन बार मौक़ा मिला उस समय यह बाते क्यों नहीं हुई...
घोषणा कर लेंगे लेकिन इस पर जनता विश्वास नहीं करेगी...
पंद्रह साल के संकल्प पत्र पर उन्होंने काम नहीं किया....