जंगल की कटाई पर अंकुश लगाने में विभाग नाकामयाब

मुंगेली वनमंडल के अफसरों की लापरवाही के चलते इनदिनों खुड़िया वन क्षेत्र का जंगल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. इस जंगल के अस्तित्व पर संकट के चलते ग्रामीणों में वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भारी आक्रोश है.

जंगल की कटाई पर अंकुश लगाने में विभाग नाकामयाब

मुंगेली वनमंडल के अफसरों की लापरवाही के चलते इनदिनों खुड़िया वन क्षेत्र का जंगल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. इस जंगल के अस्तित्व पर संकट के चलते ग्रामीणों में वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भारी आक्रोश है.

बतादें मुंगेली वनमंडल के खुड़िया वन परिक्षेत्र अंतर्गत कुछ दिनों पहले 82 वितरित वन अधिकार पट्टे में अधिकतर को फर्जी बताकर स्थानीय ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। वही इसको लेकर युवक कांग्रेस मुंगेली के महासचिव अजय साहू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर इस मामले में 10 बिंदुओं पर लिखित शिकायत करते हुए जल्द ही कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए बड़े पैमाने पर पूर्व में बांटे गए वन अधिकार पट्टे को फर्जी बताया है। शिकायत में कहा गया है कि फर्जी तरीके से जारी वन अधिकार पट्टे को निरस्त कर पट्टा बनाने की प्रक्रिया में दोषी अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ उचित कार्रवाई  किया जाये। शिकायत पत्र में प्रमुखता से कहा गया है कि वन परिक्षेत्र खुड़िया में अभी तक हरे भरे जंगल को वन अधिकार पट्टा जारी कर दिया गया है। जिसके चलते जंगल मे धड़ल्ले से पुराने पेड़ो की अवैध कटाई जारी है।