मणिपुर की शर्मनाक घटना की तुलना छत्तीसगढ़ से करने पर विरोध प्रदर्शन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया
मणिपुर की शर्मनाक घटना की तुलना छत्तीसगढ़ से करने पर विरोध प्रदर्शन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया
जगदलपुर :मणिपुर की शर्मनाक घटना की तुलना छत्तीसगढ़ से करने पर विरोध प्रदर्शन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया
मणिपुर में हिंसा एवं महिलाओं से हुई शर्मनाक घटना को छत्तीसगढ़ से तुलना कर नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं का अपमान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तुलना मणिपुर में हुई शर्मनाक घटना से करने में यहां के लोगों में आक्रोश एवं असंतुष्टि है। कांग्रेसियों का कहना है कि यहां पर ऐसी कोई घटना नहीं घटित हुई है जिससे देश को शर्मसार होना पड़े सिर्फ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की तुलना छत्तीसगढ़ और राजस्थान से की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं का और छत्तीसगढ़ महतारी का ऐसा कहकर अपमान किया है और इसके लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए। मणिपुर भारत देश का एक अंग है और यहां पर स्थिति राष्ट्रपति शासन लगाकर वापस सामान्य करनी चाहिए और देश में महिलाओं के सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे आना चाहिए जो कहीं नहीं दिख रहा है।