जगदलपुर=डोंगाघाट, शिव मंदिर वार्ड में निगम का कचरा डम्प करने एवं गोबर गैस सोलर प्लांट की बदबू ,मच्छर ,मक्खी एवं फैल रहे बैक्टीरिया

जगदलपुर=डोंगाघाट, शिव मंदिर वार्ड में निगम का कचरा डम्प करने एवं गोबर गैस सोलर प्लांट की बदबू ,मच्छर ,मक्खी एवं फैल रहे बैक्टीरिया

जगदलपुर=डोंगाघाट, शिव मंदिर वार्ड में निगम का कचरा डम्प करने एवं गोबर गैस सोलर प्लांट की बदबू ,मच्छर ,मक्खी एवं फैल रहे बैक्टीरिया

डोंगाघाट, शिव मंदिर वार्ड में निगम का कचरा डम्प करने एवं गोबर गैस सोलर प्लांट की बदबू ,मच्छर ,मक्खी एवं फैल रहे बैक्टीरिया के विरोध में नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय एवं मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने महापौर की अनुपस्थिति में आयुक्त के यश पैकरा को ज्ञापन सौंपा ।


विदित हो कि नगर निगम क्षेत्र में डोंगाघाट,शिव मंदिर वार्ड में एक पुराने तालाब रूपी गड्ढे को भरने के नाम पर नगर निगम ने इस क्षेत्र को निगम के कचरा डालने डंपिंग स्टेशन बना दिया है । शहर का पूरा कचरा जोकि SLRM सेंटरों में सूखा और गीला कचरे का  छँटाई होकर खपत हो जाना चाहिए था ,उसे रहवासी बस्ती के समीप गड्ढे में डाल कर लोगों का रहना मुश्किल बना दिया गया है । इसी प्रकार सोलर गोबर गैस प्लांट के नाम पर उससे निकलने वाले गोबर एवं गैस का निष्पादन नहीं किया जा रहा है ,जिसके कारण उस प्लांट के आस पास भयंकर बदबू ,मक्खी,मच्छर और अन्य बैक्टीरिया के कारण लोगों का निवास करना दूभर हो गया है तथा वार्ड में कई बीमारियां हो रही है तथा संक्रमण का ख़तरा भी बढ़ गया है।


ज्ञापन सौंपने के दौरान नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा कि निगम यदि किसी स्थान पर कचरा डंप करता है तो उस क्षेत्र को अधिसूचित क्षेत्र घोषित किया जाता है ।सफीरा साहू शासित निगम के द्वारा ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से लोगों की जान ख़तरे में डाल कर डोंगाघाट क्षेत्र में कचरे का डंप किया जाना, अत्यंत ग़ैर ज़िम्मेदाराना व  ग़ैर क़ानूनी है