स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी सघ का तृतीय महा अधिवेशन मे जुटे संभाग से 3000 कर्मचारी
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी सघ का तृतीय महा अधिवेशन मे जुटे संभाग से 3000 कर्मचारी
जगदलपुर:स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी सघ का तृतीय महा अधिवेशन मे जुटे संभाग से 3000 कर्मचारी
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ का संभाग स्तरीय महा अधिवेशन का आयोजन डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हाल में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री कवासी लखमा जी की उपस्थिति एव बस्तर संभाग से सा सद विधायक जगदलपुर शहर के माननीय श्री रेख चंद जैन इन्द्रावती परियोजना के अध्यक्ष राजीव शर्मा अक्षय उर्जा क्रेडा के अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्ण कार जग दल पुर महापौर स फीरा साहू नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू एव स्वास्थ्य सयोजक कर्मचारी के प्रदेश कार्यकारिणी टीम सहित 3000 स्वा. संयोजक की उपस्थिति के साथ संभाग के न सी एम ओ बी एम ओ संयक्त संचालक उपस्थित हुए ।
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों ने अपनी वेतन विसंगति को ले कर शासन प्रसाशन के समक्ष कई बार अपनी जायज मांगो को रख चुका है इसी तारतम्य ने संगठन को एक जुट कर जन प्रतिनिधियों के सामने अपनी मांगो को एकबार पुनः ध्यान आकर्षित हेतु सम्मेलन किया गया है संघ के पदाधिकारियों के द्वारा अपनी मांगो के संबंध मे मत्री लखमा कवासी ने कहा आपकी मांग जायज है मै स्वयं मुख्य मंत्री से आप की वेतन विसंगति को दूर करने का आश्वासन दिया है ।
एव कोरोना काल को याद करते हुए कहा की इस अवधि मे सब अपने घर मे बंद थे लेकिन स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी दिन रात एक कर ड्यूटी कर अपना कर्तव्य निभा या है । श्री राजीव शर्मा ने कहा हम सभी कांग्रेस के पदाधिकारी आपके मांगो को मुख्य मंत्री भूपेश बघेल तक अवश्य लेकर जायेगे ।