उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही

जगदलपुर:-उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को मिली मुखबीर से सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना के बारे में अवगत कराने पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में थाना बोधघाट की पुलिस टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन जगदलपुर में ड्यूटी पर उपस्थित आरपीएफ0 स्टाफ को मौखिक जानकारी देकर किरन्दुल नाईट एक्सप्रेस से जगदलपुर आये पाँचों लड़के यात्री निकासी द्वार की ओर न आते हुए ग्राम सरगीपाल की ओर जाने लगे जिसपर मुखबीर द्वारा बताये हुए लड़के होने की शंका पर पुलिस टीम एवं आरपीएफ0 स्टाफ द्वारा उन्हें घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर सभी अपना नाम पता बताते हुए जिला पटना एवं जिला नालन्दा (बिहार) का निवासी होना बताये जिनके संयुक्त कब्जे से 04 अलग अलग काले रंग के पिट्टू बै
ग, एक मेहरून व ग्रे कलर का हैण्ड बैग तथा एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोले में कुल 22 आयताकार पैकेट जो भूरे रंग के सेलो टेप से
लिपटा हुआ था जिसे मौके पर एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 22 पैकेटों में भरा मादक पदार्थ गांजा कुल 41 किलोग्राम जिसका अनुमानित मूल्य 4,40,000/- रूपये तथा आरोपियों एवं अपचारी बालको से बरामद नगदी रकम 9040 /- रुपये तथा उनके पास रखे आधार कार्ड व 04 अलग-अलग कंपनी के एंड्रायड मोबाईल अनुमानित कीमती 26,000/- रूपये जुमला कीमती 4,45,040/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त करते हुए एन०डी०पी०एस० एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार निरूद्ध कर देहाती नालसी पर से थाना बोधघाट में अपराध क्रमांक 197/2023 धारा 20 (ख) एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों एवं अपवारी चालकों से विस्तृत पूछताछ उपरांत माननीय न्यायालय जगदलपुर एवं अपचारी बालकों को माननीय किशोर न्याय बोर्ड जगदलपुर में पेश किया जा रहा है।

जप्त संपत्ति :-

• 04 नग अलग अलग काले रंग का पिट्टू बैग, एक मेहरून व ग्रे कलर का हैण्ड बैग तथा एक सफेद रंग

का प्लास्टिक झोला में भरा कुल 22 आयताकार पैकेट मादक पदार्थ गांजा 41 किलोग्राम • आरोपियों एवं अपचारी बालको से बरामद नगदी रकम कुल 9040/- रुपये

• आरोपियों एवं अपचारी बालकों का आधार कार्ड एवं 04 नग अलग-अलग कंपनी के एंड्रायड मोबाइल

अनुमानित कीमती 26,000/-रूपये

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी / कर्मचारी:-

निरीक्षक दिलबाग सिंह निरीक्षक (आरपीएफ) सुमेर सिंह

-

उप निरी0-कमचरण सिंह ठाकुर

सहायक उप निरीक्षक (आरपीएफ)- वाय. वी. राव, पी०सी० कोंदागिरी प्र0आर0 पवन श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिंह, राकेश बघेल

-

प्र0आर0 (आर0ओ0एफ0) - जे0मुली, जे0पी0 नायडू

आर० होरीलाल आम मानकूराम फोर्राम आरD (आरपीएफ) - के०एच०वी० राव

विश्वजीत धर
 ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग