बिलासपुर आमजनों के मन से भय का वातावरण समाप्त करने के उद्देश्य से पूर्व की तरह फिर से आदतन बदमाश ऋषभ पानीकर का कोतवाली पुलिस ने पैदल मार्च निकाला

बिलासपुर आमजनों के मन से भय का वातावरण समाप्त करने के उद्देश्य से पूर्व की तरह फिर से आदतन बदमाश ऋषभ पानीकर का कोतवाली पुलिस ने पैदल मार्च निकाला

बिलासपुर आमजनों के मन से भय का वातावरण समाप्त करने के उद्देश्य से पूर्व की तरह फिर से आदतन बदमाश ऋषभ पानीकर का कोतवाली पुलिस ने पैदल मार्च निकाला

बिलासपुर आमजनों के मन से भय का वातावरण समाप्त करने के उद्देश्य से पूर्व की तरह फिर से आदतन बदमाश ऋषभ पानीकर का कोतवाली पुलिस ने पैदल मार्च निकाला।दरअसल कोतवाली पुलिस आरोपी को जेल दाखिल करने केंद्रीय जेल जा रही थी।तभी कोतवाली थाने के चंद कदम की दूरी पर पेट्रोलिंग वाहन खराब हो गयी जिसके बाद सीएसपी संदीप पटेल के साथ कोतवाली पुलिस आदतन बदमाश को केंद्रीय जेल तक पैदल लेकर गयी।बता दें कि गत वर्ष 2022 नवम्बर में भी माँ बेटे का अपहरण कर उनके साथ मारपीट करने के मामले में दयालबंद निवासी आदतन बदमाश ऋषभ पानीकर को पुलिस पैदल कोर्ट तक लेकर गयी थी।इस बार फिर से वृषभ ने नारियल कोठी निवासी एक बुजुर्ग को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया था।जिसके बाद पुलिस आदतन आरोपी के खिलाफ 306 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की पता तलाश कर रही थी।आरोपी के पकड़ाने के बाद आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर उसका पैदल जुलूस निकाला गया।