हलदी गांव में एक किसान का पौनी पसारी किये बंद.
हलदी गांव में एक किसान का पौनी पसारी किये बंद मुलभुत सुविधाओ के लिए तरसता किसान कलेक्टर से न्याय दिलवाने लगाया गुहार किसान ने किया न्यायिक जाँच की मांग..
हलदी गांव में एक किसान का पौनी पसारी किये बंद...
मुलभुत सुविधाओ के लिए तरसता किसान...
कलेक्टर से न्याय दिलवाने लगाया गुहार...
किसान ने किया न्यायिक जाँच की मांग...
जाँच के बाद हो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई...बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हलदी गांव में एक किसान का पौनी पसारी बंद कर दिए जाने का मामला सामने आया है। मतलब गांव में उस किसान को मिलने वाली मुलभुत सुविधाओ को बंद कर दिया गया है। जिसके चलते किसान अरुण डागा को अनेको प्रकार की समस्याओ से जूझना पड़ रहा है। पीड़ित किसान ने बताया कि उसके पास दर्जनों दुधारी मवेशी है। जिसके देख रेख के लिए पहुंचने वाले लोगो को भी दबंगता दिखाकर भगा दिया जाता है। खेतो में भी किसी को काम करने नही दिया जाता। कुछ दबंगो के द्वारा निजी जमीन को हड़पने की नियत से ग्रामीणों में भ्रामक अफवाह फैलाकर पौनी पसारी बंद करवा दिया है। बता दे पूरा मसला हलदी गांव में स्थित किसान के जमीन का है। जिसके चलते कुछ दबंगो के द्वारा किसान का पौनी पसारी बंद किए जाने की शिकायत को लेकर किसान ने न्याय दिलवाने की गुहार लगाते कलेक्टर से मुलाकात कर आवेदन सौंपा है। किसान ने कलेक्टर को आवेदन सौप निष्पक्ष न्यायिक जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है।