बर्तन बैंक के जरिये स्वछता दीदियो ने शहर से प्लास्टिक मुक्त करने उठाया है बीड़ा,
बर्तन बैंक के जरिये स्वछता दीदियो ने शहर से प्लास्टिक मुक्त करने उठाया है बीड़ा,
स्वछता के क्षेत्र में स्वछता दीदियो ने अंबिकापुर नगर निगम का नाम देश विदेश में अंकित तो करा दिया लेकिन अब स्वछता दीदियों ने महिला समूह बनाकर अंबिकापुर शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का बीड़ा उठाया है,
इसके तहत अंबिकापुर के बिलासपुर रोड़ स्थित सेनेटरी पार्क में बड़े स्तर पर दीदी बर्तन बैक की शुरुआत की है
इस बर्तन बैक के जरिये शहर का आम नागरिक किराये से बर्तन ले जाकर प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में सहयोग कर सकता है दरअसल अंबिकापुर शहर में रोजाना कई आयोजन किया जाता है इन आयोजनों में प्लास्टिक के डिस्पोजल प्लेट, गिलास, कटोरी का उपयोग किया जाता है ,
आयोजन के बाद प्लास्टिक के कचरा का भरमार हो जाता था , इस प्लास्टिक के उपयोग को कम करने स्वछता दीदियों ने दीदी बर्तन बैंक की बड़े स्तर पर शुरुआत की है ,ताकि बर्तन बैंक के जरिये शहर में प्लास्टिक के उपयोग को कम किया जा सके , इधर बर्तन बैंक से किराये में बर्तन ले जाकर शहर का नागरिक प्लास्टिक मुक्त करने में सहयोग मिलेगा दूसरी तरफ स्वछता दीदीयों की महिला समूह के माध्यम से अपने आर्थिक स्थिति को मजबूती लाने में मदद मिलेगी