वन विभाग की लापरवाही से ठेकेदार ने सैकड़ों पेड़ों को काटा

सीतापुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ललितपुर के चेप्टा सरई जंगल के सैंकड़ों पेड़ों को ठेकेदार द्वारा काटकर नष्ट कर दिया गया है,,

वन विभाग की लापरवाही से ठेकेदार ने सैकड़ों पेड़ों को काटा

सीतापुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ललितपुर के चेप्टा सरई जंगल के सैंकड़ों पेड़ों को ठेकेदार द्वारा काटकर नष्ट कर दिया गया है,,
आपको बता दें कि मामला है सीतापुर वन परी क्षेत्र ललितपुर के जंगल का है जहां सीतापुर वन विभाग के द्वारा केम्पा मद से ग्राम ललितपुर में तालाब का निर्माण किया जाना था | जिसके लिए वन विभाग के द्वारा अंबिकापुर के एक ठेकेदार को ठेका दिया गया था,, वही ठेकेदार द्वारा ललितपुर चेप्टा सरई जंगल के सैंकड़ों  पेड़ों को काटकर नष्ट कर दिया गया है,, और ना ही इसकी जानकारी ग्राम पंचायत ललितपुर को दी हैं जैसे ही पेड़ कटाई की जानकारी ललितपुर के ग्रामीणों को लगी,, ग्रामीण काफी संख्या में मौका स्थल पर पहुंच गए और पेड़ कटाई का विरोध करने लगे जिसकी शिकायत लेकर काफी संख्या में ग्रामीण सीतापुर एसडीम ऑफिस पहुंचे  और हो रहे जंगल में पेड़ों की कटाई की शिकायत की और साथ ही दोषियों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है,वही ,,इस पर सीतापुर एसडीएम ने बताया कि, ललितपुर के ग्रामीणों द्वारा एक आवेदन प्रस्तुत किया गया है कि किसी के द्वारा ललितपुर के् जंगलों की कटाई की जा रही हैं,, जिस पर मौका स्थल जांच के लिए नायब तहसीलदार रवाना हो गये है और  पंचनामा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे,, रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे ,,उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी,वही ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग द्वारा मनमानी ढंग से जंगलों की कटाई कराई जा रही है जिसकी ना तो ग्राम पंचायत को जानकारी दी गई है और न ही  ग्रामीणों को,, हमारे ग्राम पंचायत के लोग जंगल को आज तक सुरक्षित बचा कर रखें ,, इसे हम इस तरह कटने नहीं देंगे,, यदि जंगलों की कटाई नहीं रुकी तो हम उग्र आंदोलन करेंगे,,

मगर अब देखने वाली बात यह है कि 
जंगलों की इस तरह अंधाधुंध कटाई करने वाले दोषियों पर क्या कार्रवाई की जाएगी,,