मेसर्स आई टेक सी प्लांट में करंट लगने से मजदुर घायल 

मेसर्स आई टेक सी प्लांट में करंट लगने से मजदुर घायल 

मेसर्स आई टेक सी प्लांट में करंट लगने से मजदुर घायल 

मेसर्स आई टेक सी प्लांट में करंट लगने से मजदुर घायल

तिल्दा नेवरा – मेसर्स आई टेक सी प्राइवेट कम्पनी चिचोली में मजदुर को कैरेंट लगने से घायल हो गया है | बतादे की खरोरा से लगे चिचोली गांव में मेसर्स आई टेक सी कंपनी का बाउंड्रीवाल का कार्य चल रहा है उसी बाउंड्रीवाल के ऊपर से  हाईटेंसन तार गया है जिसमे मजदुर बाउन्ड्रीवाल का कार्य कर रहे थे जिसके चलते हाईटेंसन तार के चपेट में आकर एक मजदूर घायल हो गया,जिसको निजी अस्पताल तिल्दा  ले जाया गया जहाँ घायल मजदुर का इलाज चल रहा है |

घायल मजदुर का कहना है की बार बार सुपरवाईजर को बोला गया की वहां हाईटेंसन का तार गया है वहाँ खतरा है उसके बाद भी सुपरवाईजर द्वारा जोर जबरदस्ती उनको बाउन्ड्रीवाल का कार्य करने के लिए मजबूर किया गया | कितनी दुर्भाग्यपूर्ण बात है की इंसान की जिंदगी का कोई मोल नहीं दिख रहा है वहां काम कर रहे मजदूर अपने जिंदगी को हथेली मे रखकर काम कर रहे है अन्य मजदूरों से वहां हमारी बात हुई तो उनका कहना ये है की उनको काम करने के लिए किसी भी आवश्यक समान को उपलब्ध नहीं कराया गया है न किसी के हाथ में दस्ताना है न ही किसी के पास विद्युत रोधी समान है हाईटेंशन तार में 1100 वोल्ट बिजली प्रवाहित हो रही है और मजदूरों के पास कोई सुविधा भी नहीं है ऐसे में कंपनी प्रबंधक और सुपरवाइजरों के द्वारा मजदूरों के जान से सीधा सीधा खिलवाड़ किया जा रहा है जो बहुत निंदनीय है  हमारे संवाददाता के द्वारा प्लान्ट प्रबंधक से बात किया गया तो प्रबंधक ने जवाब में कहां बाउन्ड्रीवाल का काम चल रहा है,और यह घटना मेरी जानकारी में नहीं है ऐसा  कहकर फोन काट दिया गया | प्रबंधक का इस तरह से इतनी बड़ी घटना से सीधा सीधा  मुकर जाना एक  दुर्व्यवहार, और मजदूरों के प्रति बिलकुल चिंता ना होने का सीधा परिचय देता है जो बहुत दुर्भाग्य की बात है यह भोले भाले मजदूर अपने दो रोटी के लिए कमाने आते है और कंपनी के प्रबंधक और सुपरवाइजरों द्वारा उनकी जान का इतना बड़ा रिस्क ले लिया जाता है जो बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है । जब से घटना हुआ है गांव वालों में भयानक आक्रोश देखने को मिल रहा है।