माड नदी में अवैध बालू परिवहन को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन नायब तहसीलदार ने की कार्यवाही,,

माड नदी में अवैध बालू परिवहन को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन नायब तहसीलदार ने की कार्यवाही,,

माड नदी में अवैध बालू परिवहन को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन नायब तहसीलदार ने की कार्यवाही,,

आपको बता दें कि सीतापुर क्षेत्र अंतर्गत अवैध बालू परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है,


जिससे यहां की नदियों में काफी गड्ढे बनते जा रहे हैं और जल का स्तर काफी सुख जा रहा है जिससे वहां नदी के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को पानी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है,,
आपको बतात दें हैं कि बालू माफिया नदियों से जेसीबी से बालू उठा उठा कर बड़े-बड़े ट्रकों में भर रहा है और उसका बेखौफ परिवहन कर रहे हैं,,
अंधाधुंध परिवहन की वजह से नदियों का बालू खत्म हो रहा है और जलस्तर काफी ज्यादा सुख रहा है,,
ताजा मामला प्रतापगढ़ के पास स्थित मांड नदी का है,,
जहां रेत माफियाओं द्वारा बालू लोड किया जा रहा था, जिसके विरोध में राधापुर धौरापारा निवासी बहुत सारी महिलाएं इकट्ठे होकर नदी पहुंच गई और इस अवैध परिवहन का विरोध करने लगी,,
इस बात की सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को लगी,
तत्काल सीतापुर के नायब तहसीलदार रामसेवक पैकरा घटनास्थल पर पहुंचे
और अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के ऊपर कार्रवाई की,,
उन्होंने बालू उत्खनन करने वाले पोकलेन को जप्त कर लिया है एवं बालू परिवहन करने के लिए खाली खड़े   ट्रकों को भी जप्त कर लिया है,,