बिलासपुर अंबिकापुर मार्ग एन एच चैतमा के समिप ट्रक और बाइक में जबरजस्त भिड़ंत

बिलासपुर अंबिकापुर मार्ग एन एच चैतमा के समिप ट्रक और बाइक में जबरजस्त भिड़ंत

बिलासपुर अंबिकापुर मार्ग एन एच चैतमा के समिप ट्रक और बाइक में जबरजस्त भिड़ंत

बिलासपुर अंबिकापुर मार्ग एन एच चैतमा के समिप ट्रक और बाइक में जबरजस्त भिड़ंत

दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार चार युवक की मौके पर जी मौत

सड़क बनाने वाली कंपनी डी बी एल कम्पनी के ट्रक ने लिया अपनी चपेट में

एक ही गांव के रहने वाले थे मृतक चारो युवक

पाली थाना के चैतमा चौकी का मामला

बिलासपुर अम्बिकापुर नेशनल हाईवे 130 आज फिर खून से लाल हो गई। चैतमा चौकी थाना क्षेत्र में रात्रि लगभग 10 बजे नेशनल हाइवे निर्माण में लगी दिलीप बिल्डकॉन के हाइवा ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस सड़क हादसे में बाइक्त सवार चार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा कि मृतक चारो युवक एक ही गाव के रहने वाले थे।

इस हाडसै कि सूचना चैतमा चौकी को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर आगे की कार्यवाही कर रही है। दिलीप बिल्डकॉन के अधिकारियों को इस घटना की सूचना दे दी गई हैं। अब देखना होगा कि पुलिस DBL की कंपनी के दुर्घटनाकारित हाइवा चालक पर क्या कार्यवाही सुनिश्चित करती है। फिलहाल इस सड़क हादसे से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया ।