केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स, बताएंगे अपनी पीड़ा
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स, बताएंगे अपनी पीड़ा
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ ने केन्द्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई राहत राशि का लाभ नहीं मिलने के लिए राज्य सरकार पर
पेंशनर्स हित की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया गया है। इससे नाराज पेंशनर्स महासंघ का प्रतिनिधि मंडल 22 जून को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दुर्ग आगमन पर मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताएंगे और धारा 49 को
विलोपित कर केन्द्र की तरह महंगाई राहत राशि देने की मांग करेंगे। यह
बातें भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र
नामदेव ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा में कही।
नामदेव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के
विभाजन में धारा 49 के प्रावधानों के कारण अब तक केन्द्र के समान 42
प्रतिशत महंगाई राहत राशि के लाभ से वंचित है। केन्द्र के समान यह महंगाई राहत राशि पेंशनर्स को तब मिलेगी जब दोनों प्रदेश की सरकारें सहमत होगी।