बलौदाबाजार के स्वास्थ्य केंद्र बढाए जाही सुविधा
बलौदाबाजार भाटापारा जिला के जम्मो स्वास्थ्य केंद्र मा बढाए जाही इलाज के सुविधा- नवा डाक्टर मन के नियुक्ति घलो होही
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई संपन्न,कलेक्टर ने कार्याे की समीक्षा
संस्थागत प्रसव के स्थान पर घरों में बढ़ती हुई प्रसव बना चिंता का कारण,कसडोल में कुष्ठ के मरीज बढ़े
मोतियाबिंद ऑपरेशन में बेहतर प्रदर्शन,मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक में मरीज बढ़ाने के निर्देश
डीएमएफ से होगा जल्द ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति, सिमगा,पलारी कसडोल,भाटापारा की हॉस्पिटल में देगी अपनी सुविधाएं
बलौदाबाजार,26 मई 2023/कलेक्टर चंदन कुमार की अध्यक्षता में आज सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर श्री कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के काम काज की विस्तृत समीक्षा की है। इस दौरान कलेक्टर चंदन कुमार ने संस्थागत प्रसव के स्थान पर घरों में बढ़ती हुई प्रसव की संख्या पर चिंता जाहिर की है। साथ ही कसडोल के कुछ क्षेत्रों में कुष्ठ के मरीज भी बढ़े है। जिसको लेकर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को और अधिक बेहतर कार्य करने के निर्देेश दिए है। बैठक में जिला मुख्यालय से दूर स्वास्थ्य केंद्र पलारी,सिमगा, कसडोल एवं भाटापारा के स्वास्थ्य केंद्रों में और अधिक बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के तहत विभिन्न प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति डीएमएफ से करनें तैयारी की जा रही है। इसके लिए सीएचएमओ को जल्द ही भर्ती करने कहा है। जिससे आम ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही सोनाखान स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए क्वार्टर बनाने के प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग के दिए है। मोतियाबिंद आपरेशन में लक्ष्य के विरुद्ध 4 हजार से आपरेशन करने पर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है। श्री कुमार ने विभाग द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार पर विशेष ध्यान देने के कहा है। उन्होंने प्रति बाजार क्लीनिक में ओपीडी मरीजों की संख्या 100- 150 तक पहुँचाने एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ाने पर जोर दिया गया है। इसके साथ ही सभी सीएचसी में हमर लैब को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए है। बैठक के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना में एनिमिक महिलाओं को खिलाए जा रहे गरम भोजन हेतु चिन्हाकन में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका के बारे में भी अवगत कराया गया। बैठक में उन्होंने समस्त विकासखंडों को प्रथम तिमाही में गर्भवती पंजीयन पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मितानिन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर भ्रमण कर गर्भवती महिलाओं का पंजीयन करना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने समन्वय पर जोर देते हुए कार्य करनें कहा है। पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की तिमाही जांच का आंकड़ा जो कि विकासखंड पलारी एवं सिमगा में एंट्री नहीं किया गया था उसे तत्काल एंट्री करवाना हेतु निर्देशित किया गया तथा ऐसी गर्भवती महिलाएं जिनका बैंक खाता नहीं है उनके खाते खोले जाने हेतु भी प्रयास करने को कहा। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारी को अपने विकासखंड के हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का पूर्ण रूप से चिन्हांकन कर उनके उचित उपचार करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही भाटापारा सहित अन्य जगहों में सी सेक्शन प्रारंभ किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। भाटापारा,पलारी तथा कसडोल में सोनोग्राफी की व्यवस्था शुरू की गई है इसके प्रदर्शन से कलेक्टर ने संतोष जाहिर किया साथ ही उन्होंने जल्द ही कसडोल में सोनोग्राफी व्यवस्था शुरू करने की भी बात कही। बैठक में मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना,एएनसी पंजीयन,एफ आर यू,मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, चिरायु, स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिला कार्यालय को प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड बलौदाबाजार में 47, भाटापारा 21, कसडोल 5, पलारी 15 एवं सिमगा 32 इस तरह कुल 120 प्रसव घरों में हुई जो कि काफी चिंता जनक है। इसी तरह संस्थागत प्रसव बलौदाबाजार में 5 हजार 628, भाटापारा 4 हजार 361, कसडोल 3 हजार 901,पलारी 2 हजार 966एवं सिमगा में 2 हजार 778 मरीजों का प्रसव हुई है।मोतियाबिंद में कुल 3500 का लक्ष्य निर्धारित था जिसके विरूद्ध कुल 4308 मरीज़ो के मोतियाबिंद आपरेशन किए गए है। जिसमे विकासखंड बलौदाबाजार में 860,भाटापारा 692,कसडोल 841,सिमगा 653,पलारी 643 एवं बिलाईगढ़ 619 शामिल है। इसी तरह कुष्ठ रोग के विकासखण्ड बलौदाबाजार में 66, भाटापारा 46, कसडोल 89, पलारी 52 एवं सिमगा 52 मरीज 1 अप्रैल 2022 से लेकर अप्रैल 2023 तक चिन्हांकित हुए है।
आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक ब्लॉक करने के निर्देश हॉस्पिटल में ओपीडी के विरुद्ध मरीजों के आयुष्मान कार्ड ब्लॉक करने कहा है। जिससे अस्पताल को अधिक अधिक फायदा मिल सके। उक्त फायदे का उपयोग हॉस्पिटल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए की जा सकती है। जिससे अंततः आम नागरिकों को ही फायदा मिलेगा। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे, सीएचएमओ डॉ. एम.पी. महिस्वर, सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी, सहित समस्त बीएमओ,बीपीएम सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।