दुर्ग जिला अस्पताल साईकल स्टेंड बना नसेडियो का अड़ा साईकल स्टैण्ड शराबियो के भरोसे
दुर्ग जिला अस्पताल साईकल स्टेंड बना नसेडियो का अड़ा साईकल स्टैण्ड शराबियो के भरोसे
दुर्ग जिला बहुत ही संवेदनशील जिला अस्पताल में एक ही व्यक्ति को बार बार स्टैण्ड दिया जाता है जिला प्रशासन पर बहुत बड़ा प्रश्न उठता है वही जब रिपोर्टर को इसकी जानकारी हुई की कुछ लोग रोजाना जिला अस्पताल के बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र में स्टैंड अंदर रोजाना शराब पीते हैं और आपस में ही वाद-विवाद करते हैं जिस पर मीडिया रिपोर्टर इस हेतु कवरेज करने गया और अपना गाड़ी को एक कार किनारे रख कर कवरेज करने वाला ही था की एक शराबी बड़ा बड़ा ज्ञान देना शुरू कर दिया क्यों न क्युकी कोन सा अधिकारी इनका टेंडर हटाएगा रिपोर्टर के गाड़ी को अपने स्टेंड पर लाकर बहुत ही चतुराई दिखाते हुए शराब प्रेमी अपना रोजाना अड्डा बनाए हुवे संवेदनशील जिला अस्पताल तो इनके आका ने दे दिया है जिसमे मनमानी पैसा लेकर पेट्रोल चोरी करके वही शराब का अड्डा बना कर शराब पिया जाता है रिपोर्टर ने पुलिस अधिक्षक दुर्ग को कॉल के माध्यम से जानकारी दिया है देखना होगा नशा के अड़ा बनाने वालो पर कब तक टेंडर निरस्त की करवाही प्रशासन करती हैं एवम साईकल स्टेंड के अंदर शराब के बोतलो से दुर्ग जिला अस्पताल को स्वच्छ बनाने निगम भी किस प्रकार करवाही करेगी।