*"अर्द्ध नग्न धरना प्रदर्शन कर सरकार को समस्या से अवगत कराया छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा ने*

कांग्रेस ने अपने "जन-घोषणा-पत्र" के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिग बंद करने का वादा किया है।

*"अर्द्ध नग्न धरना प्रदर्शन कर सरकार को समस्या से अवगत कराया छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा ने*
*"अर्द्ध नग्न धरना प्रदर्शन कर सरकार को समस्या से अवगत कराया छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा ने*

रायपुर 23 अप्रैल 2023..छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों के मांगों को पूर्ण करने बाबत | छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा द्वारा दिनांक 22 अप्रैल, 2023 को आयोजित "अर्द्ध नग्न धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री निवास घेराव" कार्यक्रम

छतीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा प्रदेश में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों [संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, प्लेसमेंट, मानदेय, अशंकालिक, जाबदर, ठेका] का मोर्चा है और अपने सदस्यों के हित में 5 सूत्रीय मांग को लेकर विगत वर्षों से निरंतर संघर्षरत है।

अवगत होंगे कि कांग्रेस ने अपने "जन-घोषणा-पत्र" के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिग बंद करने का वादा किया है। अनियमित मंच से 14.02.2019 को आपने स्वयं वचन दिए कि इस वर्ष किसानों लिए है आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा। अनियमित संघो के आवेदनों का परिक्षण करने कमेटी बनाई गई। जो आज पर्यंत रिपोर्ट नहीं सौंप सकी है। अद्यतन लगभग साढ़े चार वर्ष उपरांत भी प्रदेश के अनियमित कर्मचारी (संविदा, दैनिक वेतन भोगी / कलेक्टर दर / श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, प्लेसमेंट (आउटसोर्सिंग) / मानदेय, जॉबदर, अंशकालीन, ठेका) अनियमित ही है। वादा के विपरीत कांग्रेस की सरकार नियमितीकरण नहीं किया / आउटसोर्सिग बंद नहीं किया, कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन वृद्धि रोक दिया गया, कई विभागों से छटनियां कर दी गई है।

समस्यायों के निराकरण हेतु आपसे मिलने अनेक प्रयास किये पर आपसे

मुलाकात का समय नहीं नहीं दिया गया। सरकार द्वारा अपनी अंतिम बजट में अनियमित

कर्मचारियों के लिए किसी प्रकार का प्रावधान न करने से अनियमित कर्मचारी व्यथित एवं आक्रोशित है। प्रदेश के अनियमित कर्मचारी अपनी समस्या से आपको अवगत कराने छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा बेनर तले दिनांक 22 अप्रैल, 2023 शनिवार को

"अर्द्ध नग्न धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से आपको अनुरोध पत्र सौंपा जा रही है।