*रायपुर एन सी सी ग्रुप के मुखिया, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ एन सी सी बटालियन का किया निरीक्षण*

बटालियन में १६ मई से चल रहे छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय परमानेंट इंस्ट्रक्टर ओरिएंटेशन केडर (पी आई ओ सी) का भी कमांडर साहब ने निरिक्षण किया यह कोर्स २६ मई तक चलेगा

*रायपुर एन सी सी ग्रुप के मुखिया, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ एन सी सी बटालियन का किया निरीक्षण*
*रायपुर एन सी सी ग्रुप के मुखिया, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ एन सी सी बटालियन का किया निरीक्षण*

रायपुर 23 मई 2023.. रायपुर एन सी सी ग्रुप के मुखिया, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहान, युद्ध सेवा मैडल, ने २७ छत्तीसगढ़ एन सी सी बटालियन, रायपुर में निरिक्षण हेतु सुबह ११ बजे उपस्थित हुए। जहा पर बटालियन के ओ आई की लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार नायर और सूबेदार मेजर प्रथम सिंह ने उनका गर्मजोशी से सैनिक रिवाज़ के अनुसार स्वागत किया। बटालियन के ओ आई सी द्वारा पूरे बटालियन की ऐताहिसक पृष्ठभूमि और वर्ष भर चलने वाले गतिविधियों और भविष्य की योजना को विस्तार से प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। बटालियन के सूबेदार मेजर प्रथम सिंह ने बटालियन के सभी आर्मी स्टाफ का कमांडर साहब से परिचय कराया। इसके पश्चात ग्रुप कमांडर ने बटालियन कार्यालय का सूक्ष्म निरिक्षण किया। कार्यालय के हेड क्लर्क श्री संतोष ओटवानी द्वारा सभी सिविल स्टाफ का परिचय कराया गया एवं समस्त दतावेज और कार्य की जानकारी दी। 

बटालियन में १६ मई से चल रहे छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय परमानेंट इंस्ट्रक्टर ओरिएंटेशन केडर (पी आई ओ सी) का भी कमांडर साहब ने निरिक्षण किया यह कोर्स २६ मई तक चलेगा। इस कोर्स के ओ आई सी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप एवं एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी सूबेदार मेजर प्रथम सिंह हैं। इस काडर छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित एन सी सी के ७ जूनियर कमीशन अफसर और १९ इतर रैंक्स कुल २६ प्रतिभागि प्रक्षिशण ले रहे हैं। इनको वरिष्ठ ए एन ओ और आर्मी के अनुभवी उस्तादों के द्वारा एन सी सी के पाठ्यक्रम के प्रभावी कार्यान्वयन का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। केदार के प्रशिक्षुओं से मुलाकात कर कमांडर साहब ने उन्हें इस कोर्स की अहमियत और पी आई स्टाफ का एन सी सी प्रक्षिशण पर योगदान और उसका समाज और राष्ट्र पर पड़ने वाले गहरे असर पर प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया। इस मार्गदर्शन में कमांडर साहब ने बताया की एक सैनिक के लिए वर्दी की इज़्ज़त जान से भी ऊपर होती है और सभी बच्चे जिन्हे आप ट्रेनिंग दोगे, यही प्रमुख बात पी आई स्टाफ से सीखेगा।

इसके पश्चात कमांडर साहब ने सभी आर्मी के पी आई स्टाफ, सिविल स्टाफ और पी आई ओ सी के जवानो के साथ बटालियन मेस में जलपान किया और इस दौरान व्यक्तिगत रूप से सभी से मिल कर अनौपचारिक चर्चा की। इस अवसर को यादगार बनाने हेतु कमांडर साहब ने बटालियन के पी आई स्टाफ, सिविल स्टाफ और पी ओ आई केडर के साथ अलग-अलग फोटो खिंचवाई।