*पटवारियों के आंदोलन को "आप" का समर्थन, पार्टी के नेताओं ने धरनास्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों से की मुलाकात*

*भूपेश सरकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे छत्तीसगढ़ के पटवारी: कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप*

*पटवारियों के आंदोलन को "आप" का समर्थन, पार्टी के नेताओं ने धरनास्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों से की मुलाकात*
*पटवारियों के आंदोलन को "आप" का समर्थन, पार्टी के नेताओं ने धरनास्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों से की मुलाकात*

*रायपुर, 24 अप्रैल 2023 ...राजधानी रायपुर में राजस्व पटवारी संघ अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आज सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेशभर के पटवारी वेतन विसंगति समेत अन्य मांगों को लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ नवा रायपुर स्थित धरना स्थल तूता में मोर्चा खोल दिया है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी और वरिष्ठ नेता विजय झा समेत अन्य कई पदाधिकारी-कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचकर पटवारियों के आंदोलन का समर्थन किया। इस दौरान कोमल हुपेंडी और विजय झा पटवारियों से मुलाकात कर उनके मांगों की जानकारी ली। 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान कोमल हुपेंडी ने भूपेश सरकार को जनविरोधी सरकार बताया। उन्होंने कहा कर्मचारी अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ करते चले आ रहे हैं, लेकिन भूपेश सरकार की दमनकारी नीतियां उनका हक मारने का काम कर रही हैं। सरकार कर्मचारियों की मांगे पूरी करने के बजाय आंदोलन को बल पूर्वक कुचलने की कोशिश कर रही है। 

आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस पूरे धरना प्रदर्शन में पटवारियों के साथ है। छत्तीसगढ़ के पटवारी भूपेश सरकार का यह अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार कर्मचारियों की अनदेखी कर रही हैं, जिससे कर्मचारियों में रोष है। छत्तीसगढ़ के हालात पर भूपेश बघेल को जवाब देना चाहिए। कर्मचारियों को किए गए वायदे पर वे कुछ नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भूपेश सरकार जल्द से जल्द पटवारियों के धरना प्रदर्शन को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से उनकी सभी मांगे पूरी करनी चाहिए। इस दौरान 'आप' के वरिष्ठ नेता विजय झा, देवलाल नरेटी, तेजेन्द्र तोड़ेकर, गौरव सिंह, कल्याण टेकाम समेत अन्य कई पदाधिकारी-कार्यकर्ता मौजूद रहे।