*पांच मंत्रियों की लीपापोती कांग्रेस की बौखलाहट का प्रमाण- भाजपा*
कांग्रेस के पत्रकार वार्ता में भाजपा का जवाब *विधानसभा में खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने बताया था कि 3 वर्ष में केंद्र सरकार ने हमें समर्थन मूल्य में खरीदी के लिए लगभग 52000 करोड रुपए दिए आज भूपेश के दबाव में मंत्रीगण जनता के सामने झूठ बोल रहे हैं*
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप,विजय शर्मा ओपी चौधरी ने संयुक्त बयान जारी कर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ भूपेश बघेल सरकार के पांच मंत्रियों की पत्रवार्ता पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव द्वारा धान खरीदी की सच्चाई सामने रख देने से कांग्रेस सरकार के कलेजे पर गहरी चोट लगी है। कांग्रेस और उसकी सरकार हिल गई थी। अलीबाबा 70 मोर झूठी सफाई देने पर उतर गए। उन्होंने कहा कि 5 कैबिनेट मंत्रियों रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा,शिव डहरिया और अमरजीत भगत का सफाई अभियान कोई काम नहीं आने वाला। इस सरकार की फैलाई झूठ फरेब मक्कारी की गंदगी जनता को साफ नजर आ रही है।
उन्होंने कहा कि मंत्री अमरजीत भगत शतक मारने की खुशी जता रहे हैं तो जनता को मालूम है कि इसमें 90 रन तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने बनाये हैं।
महामंत्री त्रय केदार कश्यप,विजय शर्मा ओपी चौधरी ने कहा के 22 जुलाई 2022 को विधानसभा में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया था कि 3 वर्ष में केंद्र सरकार ने हमें समर्थन मूल्य में खरीदी के लिए लगभग 51,563 करोड रुपए का भुगतान किया है और हमने न्याय योजना में सिर्फ 11148 करोड़ दिए है। आज वह और मंत्रीगण अपने विधानसभा में दिए बयान से पलट कर भूपेश बघेल के दबाव में जनता के सामने सफेद झूठ बोल रहे हैं।
महामंत्री केदार कश्यप,विजय शर्मा ओपी चौधरी ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि रिकॉर्ड तोड़ धान खरीदी हुई है तो यह किसने सम्भव किया है। सारे धान का लगभग पूरा चावल केंद्र सरकार ले रही है। सारे खर्च का भुगतान केंद्र कर रहा है। बघेल सरकार ने 4 साल में अपने स्तर पर कुछ किया है तो वह केवल भ्रष्टाचार है, जिसका धन इनके एजेंटों के यहां से निकल रहा है।
महामंत्री त्रय ने मंत्री मोहम्मद अकबर के बयान पर कहा कि धान खरीदी के लिए भारत सरकार कोई सहायता नहीं देती तो क्या कांग्रेस के फंड से भूपेश बघेल सरकार धान खरीदी कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्रियों से ऐसे ही मिथ्या प्रलाप की उम्मीद की जा सकती है।
मंत्री कवासी लखमा के बयान पर कहा कि चरणवंदना तो कांग्रेस का मूलाधार है। भूपेश बघेल जहां के एटीएम हैं, लखमा भी वहीं की स्तुति कर रहे हैं। धान खरीदी के लिए मोदी जी पैसा दे रहे हैं और ये सोनिया गांधी को श्रेय दे रहे हैं। ऐसा करतब सिर्फ यही लोग दिखा सकते है। मंत्री शिव डहरिया के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में किसान आये दिन आत्महत्या कर रहे हैं और कितनी शर्म की बात है भूपेश सरकार कभी उन्हें विक्षिप्त तो कभी बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या बताते हैं । नगरीय निकाय मंत्री बताएं कि 4 साल में छत्तीसगढ़ में 600 किसान जो आत्महत्या किए हैं वह किस राज्य के हैं ।