सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन, रानीबोदली के ग्रामीण हुए पुलिस से रूबरू..

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन, रानीबोदली के ग्रामीण हुए पुलिस से रूबरू..

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन, रानीबोदली के ग्रामीण हुए पुलिस से रूबरू..
बीजापुर _ थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत स्थापित सीएएफ कैम्प रानीबोदली में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

आयोजन के दौरान उपस्थित ग्रामीणों, महिला, बच्चों एवं बुजुर्गो को आवश्यक जरूरी सामग्री का वितरण किया गया । कार्यक्रम में आये ग्रामीणों एवं बच्चों से मिलकर चर्चा किये उनका हालचाल जाने । छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण नीति एवं पुनर्वास योजना के लाभ एवं छ0ग0 शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं एवं उनसे मिलने वाले लाभ के सबंध में ग्रामीणों को बताया गया ।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक बीजापुर  आंजनेय वार्ष्णेय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुटरू विकास पाटले, कंपनी कमाण्डर 16/ए कंपनी सीएएफ रानीबोदली एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।