डेढ़ करोड़ के ईनामी शीर्ष माओवादी नेता कट्टम सुदर्शन की हार्ट अटैक से हुई मौत

डेढ़ करोड़ के ईनामी शीर्ष माओवादी नेता कट्टम सुदर्शन की हार्ट अटैक से हुई मौत

डेढ़ करोड़  के ईनामी  शीर्ष माओवादी नेता कट्टम सुदर्शन की हार्ट अटैक से हुई मौत

शीर्ष माओवादी नेता कट्टम सुदर्शन की हार्ट अटैक से हुई मौत। नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी करके इसकी पुष्टि. सुदर्शन पर डेढ़ करोड़ का इनाम घोषित था

माओवादियों के पोलितब्यूरो केंद्रीय कमेटी के सदस्य आनंद उर्फ कट्टम सुदर्शन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। भाकपा माओवादी केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी कर उक्ताशय की जानकारी दें।

प्रेसनोट में कहा गया कि 31 मार्च 2023 को दोपहर 12:20 पर माओवादी नेता की हार्ट अटैक से मौत हुई है नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी में माओवादी लीडर की मौत को लेकर दुख व्यक्त किया

नक्सलियों ने प्रेस नोट के साथ पोलित ब्यूरो सदस्य कट्टम सुदर्शन के मौत के बाद की तस्वीरें भी जारी की प्रेस नोट में 5 से 3 अगस्त तक पूरे देश में आनंद स्मरण सभाओं का आयोजन करने की अपील की गई है। बता दें कि शेष माओवादी लीडर कस्टम सुदर्शन छत्तीसगढ़ में कई बड़ी नक्सली घटनाओं में साजिश में शामिल रहा है नक्सली नेता को गोरिल्ला युद्ध रणनीतिकार रूप में जाना जाता था दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक  भीमा मंडावी के हत्याकांड में एनआईए की 20 नक्सली लिस्ट में कट्टम सुदर्शन का नाम भी शामिल था

बीजापुर जिले के टेकलगुडा में 3 अप्रैल 2021 को हुए नक्सली हमले में कहां मिलती है 20 नक्सलियों के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दाखिल की इसमें भी कस्टम सुदर्शन का नाम शामिल है एनआईए ने जिन 23 खूंखार नक्सलियों के नाम चार्जशीट दाखिल की थी। 1 नक्सली आंध्र प्रदेश, 5 नक्सली तेलंगाना, और 17 नक्सली बीजापुर और सुकमा जिले के हैं।