महापौर और उनकी परिषद आम जनता को नलों से पानी देने में असफल
रायपुर नगर निगम के दर्जनों वार्डों में पीने के पानी की गम्भीर समस्या सामने आ रही है । वार्डो की जनता नलो से आने वाली पतली धार के कारण टैंकरों पर निर्भर होती जा रही है । भाजपा पार्षद दल नलो से सुबह औऱ शाम पर्याप्त पानी देने की माँग को लेकर 5 जून दोपहर 12 बजे नगर निगम मुख्यालय गाँधी सदन के सामने नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन करेगा ।
रायपुर नगर निगम के दर्जनों वार्डों में पीने के पानी की गम्भीर समस्या सामने आ रही है । वार्डो की जनता नलो से आने वाली पतली धार के कारण टैंकरों पर निर्भर होती जा रही है । भाजपा पार्षद दल नलो से सुबह औऱ शाम पर्याप्त पानी देने की माँग को लेकर 5 जून दोपहर 12 बजे नगर निगम मुख्यालय गाँधी सदन के सामने नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन करेगा ।
भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने बताया कि डंगनिया , सुन्दर नगर ,लाखेनगर , अश्विनी नगर , हनुमान नगर , पुरानी बस्ती , चन्द्रशेखर नगर , चंगोराभाठा , ब्राम्हण पारा , समता कॉलोनी , चौबे कॉलोनी , रामनगर , गुढ़ियारी , खम्हारडीह , शंकर नगर क्षेत्र के हजारों घरों में सुबह शाम की जगह केवल 1 टाइम ही पानी नलों से मिल रहा है । पिछले 15 दिनों से डंगनिया कमाण्ड क्षेत्र से अमृत मिशन की पाईप लाइनों से शाम का पानी दिया जा रहा है उसमें भी अनेक इलाकों में पानी बिल्कुल नहीं मिल पा रहा है या 5 - 10 मिनट में ही नल बन्द हो रहा है । इसी प्रकार चंगोराभाठा , अमलीडीह , फाफाडीह , लाभांडी क्षेत्र में नियमित रूप से सुबह शाम टैंकरों के माध्यम से आम जनता पानी भरने को मजबूर है ।
कांग्रेस के
महापौर और उनकी परिषद आम जनता को नलों से पानी देने में असफल साबित हुई है । महापौर का शहर को टैंकर मुक्त करने का दावा भी खोखला साबित हुआ है भाजपा पार्षद दल कल 5 जून नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में प्रभावित जनता के साथ निगम मुख्यालय में प्रदर्शन में शामिल रहेंगे ।