पानी को लेकर भाजपा का हल्ला बोल
पानी को लेकर भाजपा का हल्ला बोल

पानी को लेकर भाजपा का हल्ला बोल
आज भाजपा के जिला अध्यक्ष बृजपुरिया एवं दया सिंह के नेतृत्व में भिलाई नगर निगम का घेराव किया गया पानी की किल्लत को लेकर निगम के सामने महिलाओं ने ५०० घड़े फोड़े जहा भीड़ के रूप में महिलाएं ओर भारती जनता युवा मोर्चा के कार्य करता पुलिस द्वारा लगाए गए
बैरिकेट को तोड़ के निगम के मेन गेट तक पहुंच गए पुलिस ओर कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी भी हुई पर पुलिस बल उन्हें रोकने में कामयाब रहा फिर फिर शांतिपूर्वक बड़े नेतृत्व को अंदर जाने की अनुमति दी गई जिसमें दया सिंह जिला अध्यक्ष बृज पुरिया स्वीटी कौशिक शामिल थे
इन्होंने अंदर जाकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा आयुक्त द्वारा आश्वासन दिया गया भोजपुरिया जी का कहना है
कि वह आश्वासन से संतुष्ट नहीं है निगम द्वारा कई बार आश्वासन दिया जा चुका है अगर इस बार पूरा नहीं हुआ तो हम आगे और बड़ा आंदोलन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं