शिक्षक मोहन वर्मा शिकसा दूत सम्मान 2023 से सम्मानित
शिक्षक मोहन वर्मा शिकसा दूत सम्मान 2023 से सम्मानित
शिक्षक मोहन वर्मा शिकसा दूत सम्मान 2023 से सम्मानित
खरोरा;---
शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के वार्षिक प्रदेश स्तरीय शिकसा महोत्सव 2023 एवं शिकसा सम्मान समारोह में अंचल के ग्राम अल्दा निवासी शिक्षक मोहनलाल वर्मा को शिकसा दूत सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया ।जांजगीर-चांपा में आयोजित उक्त गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- माननीय चंद्र देव राय संसदीय सचिव व विधायक बिलाईगढ़, अध्यक्षता- महंत रामसुंदर दास अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग एवं विशिष्ट अतिथि- रामकुमार पटेल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शाकंभरी बोर्ड उपस्थित रहे। अकादमी के संस्थापक डॉ शिवनारायण देवांगन "आस" के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर श्री वर्मा जी को स्मृति- चिन्ह ,शालश्रीफल व प्रशस्ति पत्र भेंट प्रदान किया गया।
शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित साहित्यकार व शिक्षक मोहनलाल वर्मा वर्तमान में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार विकासखंड सिमगा जिला बलौदा बाजार में प्रभारी प्रधान पाठक हैं तथा छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा- राज के सहसचिव के दायित्व का निर्वहन भी कर रहे हैं।
वे पूर्व में आंचलिक कवि सम्मान 2007, काव्यश्री सम्मान 2012, शिक्षक रत्न अवॉर्ड 2015 , मनवा कुर्मी गौरव सम्मान 2015, रक्तदाता सम्मान 2016 , प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य सम्मान 2017, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साहित्य गौरव सम्मान 2019, राष्ट्रीय कवि चौपाल मनीषी सम्मान 2019 ,वीणापाणि सम्मान 2020 , हिंदी विद्या रत्न भारती सम्मान 2020 , राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई बलौदा बाजार व प्रांत इकाई द्वारा सम्मान 2021 , वक्ता मंच श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान 2021 , श्रीराम सम्मान 2023, डॉ.भीमराव अंबेडकर राष्ट्र गौरव सम्मान 2023 से भी सम्मानित किये जा चुके हैं ।
उनकी इस उपलब्धि पर अंचल के समाज प्रमुख गण , साहित्यकार गण, शिक्षक गण, परिवार जन व इष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं ।