*बिलासपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बेरोजगारी भत्ता में खामिया को लेकर कोनी स्थित रोजगार कार्यालय का घेराव कर की तालाबंदी*
बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार युवा बेरोजगारों के साथ छल कपट करने पर आमादा है
बिलासपुर 08 मई 2023..भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बिलासपुर के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी भत्ता में खामिया को लेकर कोनी स्थित रोजगार कार्यालय बिलासपुर का घेराव कर तालाबंदी किया एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार युवा बेरोजगारों के साथ छल कपट करने पर आमादा है, प्रदेश की भूपेश सरकार ने एक तो साढ़े चार वर्षों तक वादे के बावजूद युवकों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, और अब तमाम मुश्किल शर्तों के बावजूद आए आवेदनों में से 83 फीसदी आवेदन अस्वीकृत पड़े है।
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अब तक हजारों आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। बेरोजगारी भत्ते को लेकर, पूरे परिवार के बेरोजगार होने 12वीं उत्तीर्ण होने, 2 साल पूर्व पंजीयन होने, परिवार की आय ढाई लाख से ज्यादा नहीं होने जैसे कई अन्य जटिल नियम कायदे कानून होने के बावजूद हजारों युवाओं ने इस हेतु आवेदन किया है इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कितनी रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी कांग्रेस के कुशासन की वजह से है।
महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 36 घोषणा की थी जिनमें से एक बेरोजगारी भत्ता भी था। सबसे हैरानी की बात यह है कि जितनी संख्या में बेरोजगारों का पंजीयन है उसकी तुलना में 10प्रतिशत या उससे भी कम लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में बाकी लोग क्या करेंगे जिनका पंजीकरण जिला रोजगार कार्यालय में है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी विवेकानंद ठक्कर ने कहा कि युवा मोर्चा की मांग है कि निःशर्त वोट मांगा था तो निःशर्त बेरोजगारी भत्ता देना होगा, नियमों के फेर में युवाओं को उलझाना बंद करें। प्रदेश के सभी बेरोजागारों को भत्ता देना होगा। प्रत्येक बेरोजगार को 52 माह का 130000 रूपये बेरोगारी भत्ता देना होगा। बेरोजगार युवकों को इस प्रदेश सरकार ने एक तो रोजगार नहीं दिया, उस पर बेरोजगारी भत्ता देने में भी उसका छलावा सामने आ रहा है।
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता की घोषणा होने के साथ हर बेरोजगार को लग रहा था कि उसका पंजीयन उसे 2500 रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने का माध्यम बन सकता है, लेकिन जब योजना की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक हुई तो बड़ी संख्या में युवाओं के हाथ से तोते उड़ गए।
इस मौके पर युवा मोर्चा के भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, संभाग के प्रभारी रितेश मोरे ने संबोधित किया। आभार युवा मोर्चा जिला महामंत्री सौरभ कौशिक व तिलक देवांगन ने किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा पूर्व नेता प्रतिपक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, भाजपा जिला संगठन प्रभारी मोतीलाल साहू, सहप्रभारी इन्द्रजीत सिंह गोल्डी, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष किशोर राय, भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, मोर्चा जिला महामंत्री सौरभ कौशिक, तिलक देवांगन, मोर्चा जिला प्रभारी दीपक सिंह ठाकुर, कोमल सिंह, मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयश्री चौकसे, प्रकाश सूर्या, लखन पैकरा, जितेंद्र देवांगन, अजीत भोगल, चंद्रप्रकाश मिश्रा, धनंजय त्रिपाठी, बलराम देवांगन, शैलेंद्र यादव, प्रियेश शुक्ला, सौरभ कौशिक, तिलक देवांगन, रितेश अग्रवाल, अनमोल झा, ओंकार पटेल, धनंजय गोस्वामी, राजा दुबे ,पुष्पेन्द्र दास महंत, उमाशंकर बघेल, रौशन सिंह, इन्शु गुप्ता, टिका साहू ,रामू साहू ,महर्षि बाजपाई, मोनू रजक, मुकेश राव, नितिन छाबड़ा, आशीष तिवारी, वैभव गुप्ता, ऋषभ चतुर्वेदी, राज कैवर्त, अनीस धीवर, अंकित पाल, इंद्रजीत क्षत्रिय, अजय यादव, अभिलाष लोनिया, टिकेश्वर कौशिक, ओम प्रकाश कौशिक, भास्कर पटेल, तुषार चंद्राकर, वीरेंद्र अनुरागी, ज्ञानेंद्र कश्यप, चंद्रदीप साहू, नीलेश भार्गव, जितेंद्र भास्कर, रोहित मिश्रा, विवेक ताम्रकार, नीरज यादव, सिद्धार्थ शुक्ला, नितिन पटेल, यस गौरेला, दीपक साहू, आकाश निषाद, संदीप केसरी, अभिनव शुक्ला, अल्पेश द्विवेदी, पिंकी नागवानी, श्रद्धा जैन, ऋषभ विश्वकर्मा सहित बिलासपुर जिला में निवासरत् प्रदेश, जिला, मंडल, शक्ति केन्द्र बूथ के भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बिलासपुर जिले के युवा बेरोजगार उपस्थित रहे।