*4 साल की सजा के बाद भी बाज नहीं आया भू माफिया*

*अवैध कब्जा*

*4 साल की सजा के बाद भी बाज नहीं आया भू माफिया*
*4 साल की सजा के बाद भी बाज नहीं आया भू माफिया*

रायपुर 16 मई 2023.. राजधानी रायपुर के मोवा थाना से 4 कदम की दूरी पर भू माफियाओं के फिर एक बार हौसले बुलंद, 4 साल जेल मे सजा काटने के बाद आफताब सिद्धकी भू माफिया ने एक बार फिर से जमीन हड़पने का काम शुरू कर दिया हैं, 

आपको बता दें कि 4 साल पहले 2019 में अफताब सिद्दीकी ने लगभग 50 करोड़ के धोखाधड़ी मामले मे 4 साल की सजा हुई थी, प्रार्थी की बेटी आयशा सिद्दीकी ने बताया कि 2019 में पहली थाने मे शिकायत की थी, मेरे पिता मोहम्मद इंद्ररीस के साथ अफताब सिद्दीकी और उसके साथियो ने 50 करोड़ की धोखाधड़ी की थी शिकायत के बाद अफताब सिद्दीकी, मुकेश अग्रवाल, आरिफ कुरैशी, अब्दुल 4 लोगों के खिलाफ f.i.r. हुई थी 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, 4 साल बाद जेल से छूटने के बाद उन्होंने मेरे पिताजी से रजिस्ट्री कराई जिसका उन्होंने एक भी रू नहीं दिया, तो उसके खिलाफ मैंने रजिस्ट्री कैंसिलेशन का जिला न्यायालय में केस किया हुआ है, मुझे सूचना मिली है मैंने जाकर भी देखा, मेरी जमीन मोवा थाने के पीछे है वहां पर आफताब सिद्दीकी ने एक टीन सेट बनाया है और वहां कुछ कर रहा है मुझे सूत्रों से जानकारी मिली है कि वह उसको बेच रहा है!