*नगर निगम का वर्ष 2023-2024 का बजट हुआ पारित महापौर ढेबर ने कहा शहर के विकास में हम सब की हो भागेदारी*

नगर निगम का वर्ष 2023-2024 के लिए करीब 74 लाख 68 हजार के घाटे का बजट पेश किया । निगम बजट की खास बातें इस प्रकार है कुल वार्षिक आय 1499 करोड़ 6 लाख 86 हजार कुल व्यय 1608 करोड़ 74 लाख 43 हजार है ।

*नगर निगम का वर्ष 2023-2024 का बजट हुआ पारित महापौर ढेबर ने कहा शहर के विकास में हम सब की हो भागेदारी*
*नगर निगम का वर्ष 2023-2024 का बजट हुआ पारित महापौर ढेबर ने कहा शहर के विकास में हम सब की हो भागेदारी*

रायपुर 22 मार्च 2023..महापौर एजाज ढेबर ने आज नगर निगम का वर्ष 2023-2024 के लिए करीब 74 लाख 68 हजार के घाटे का बजट पेश किया । निगम बजट की खास बातें इस प्रकार है कुल वार्षिक आय 1499 करोड़ 6 लाख 86 हजार कुल व्यय 1608 करोड़ 74 लाख 43 हजार है । प्रारंभिक शेष 108 करोड़ 92 लाख 90 हजार है । महापौर ने कुल 1607 करोड़ 99 लाख 76 हजार का बजट पेश किया जिसमे 74 लाख का घाटा बताया गया है । बजट में मास्टर प्लान के मुताबिक सड़क बनाने के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है ,

शहर के विकास के लिए नय बजट में जो प्राव धान है वे है ,निगम की ओर से 200 करोड़ के बोंड जारी किए जाएंगे । इसका उपयोग आय के स्रोत उत्पन करने के लिए किया जाएगा । शहर में नगर वन विकसित किए जाएंगे । खारुन नदी के शुद्धिकरण के लिए 17 नालो के पानी का शुद्धिकरण किया जाएगा। पौनी पसारी ओर वेंडिंग ज़ोन का विस्तार किया जाएगा। स्व सहायता समूह को आजीविका कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा । टैंकर मुक्त साफ सुथरा शहर बनाया जाएगा । शहरी महिला आजीविका केंद खोला जायेगा। जो 1000 सीटर होगा । युवाओं को रोजगार देने 10 करोड़ का प्रावधान है । सी सी टी वी, कैमरे के लिए 5 करोड़ ,का प्रावधान है । नगर निगम की ओर से 50 स्मार्ट हेल्थ कियोस्क बनाए जाएंगे। जिससे लोगों को बीपी सुगर की जांच मुफ्त में की जा सकती है । बजट में जी 20 समिट के लिए 20 करोड़ का प्रावधान,है वहीं बाढ़ नियंत्रण के लिए 18 करोड़ का प्रावधान फूल चौक से आज़ाद चौक मार्ग का चौड़ीकरण ओर फ्लाई ओवर बनेगा । कचरा जमा करने 7 करोड़ का प्रावधान, डॉग शेल्टर बनाने के लिए 48 लाख 50 हजार का प्रावधान है । लाखे नगर से आमा पारा चौक अंडर ग्राउंड कीबलिंग के लिए 4 करोड़ और सभी वार्डो में बुजुर्ग चौपाल बनाए जाएंगे । महापौर ने 74 लाख रुपए घाटे का बजट पेश किया । कोई नया कर नहीं लगाया गया है ।

शहर विकास के लिए सभी लोग मिलकर कार्य करे – महापौर एजाज ढेबर

महापौर एजाज ढेवर ने बजट पेश करने के पहले कहा कि रायपुर शहर का विकास हम सब चाहते है । में शहर के विकास की दशा और दिशा तय करने खड़ा हूं । उन्होंने कहा कि रायपुर शहर की गिनती देश के प्रमुख शहरों में हो शहर विकास के लिए में न थकुंगा न रुकूंगा । महापौर ने कहा कि शहर में चिकित्सा,शिक्षा , दवा और अन्य आधारभूत जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया गया है । नगर निगम की ओर से धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल ,हर्बल उत्पादों का विक्रय,मुख्यमंत्री शहरी स्लेम स्वास्थ योजना,छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण ,विद्यालय उन्नयन योजना ,खेल मैदान का उन्नयन , सरोवर सौंदर्यीकरण योजना उद्यानों का विकास स्मार्ट रोड योजना , बाज़ार विकास योजना से मालिकाना हक दिलाने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने,वृद्ध जनों को पेंशन देने , मोर महापौर मोर द्वार योजना शुरू की गई है । इसी तरह गोधन न्याय योजना अमृत मिशन , ऑनलाइन सुविधा ,भवन निर्माण अनुज्ञा, और राजस्व आय की प्राप्तियों के लिए कार्य किए जा रहे है । उन्होंने कहा कि सभी मिलकर शहर विकास के कार्य करे तब ही शहर का विकास होगा ।