शासकीय प्राथमिक शाळा केशला में  फुल वर्षा कर नौनिहालों का स्वागत किया गया

शासकीय प्राथमिक शाळा केशला में  फुल वर्षा कर नौनिहालों का स्वागत किया गया

शासकीय प्राथमिक शाळा केशला में  फुल वर्षा कर नौनिहालों का स्वागत किया गया

शासकीय प्राथमिक शाळा केशला में  फुल वर्षा कर नौनिहालों का स्वागत किया गया

एंकर :--शासकीय प्राथमिक शाला केशला में आज प्रवेश उत्स‌व का आयोजन किया गया। कक्षा पहिली के नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का कतारबद्ध शाला  प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं आमंत्रित तिथियों, निर्वाचित पदाधिकारीयों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। आमंत्रित अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा किया गया। नवप्रवेशी. छात्र छात्राओ को आकर्षिक रुप में सजाये मंचपर, विभिन्न रंगों से सजे हुए थालियों में हाथ एवं पैरों को भिशोकर अपनी अपनी हस्त  एवं पैर का  चिन्ह लगाते हुए प्रवेश किया । आमंत्रित अतिथियों के द्वारा नवप्रवेशी छात्र/ छात्राओं का मुँह तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर एवं पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया। नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को शासन
से प्राप्त पाठ्‌य-पुस्तक, गणवेश दो सेट एवं दान-दाताओं मनीषकुमार साहू  नारायण प्रसाद  देवांगन  खरोरा, सोनू देवांगन खरोरा, प्रधान पाठक संतोष कुमार वर्मा से प्राप्त बैग, कापी, पेंसिल, बेष्ट, टाई, , रबर  ,कटर का नि: शुल्क वितरण किया गया।


  शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर उपस्थित एस जी एसके प्राचार्या
एवं पंच श्रीमती किरण छबि नशीने ने अपने उद्बोधन में सभी पालकों से निवेदन किया कि आप सभी अपने अपने बच्चों को अच्छी तरह से तैयार कर नियमित शाला भेजकर अच्छा नागरिक बनावें । प्रधानपाठक श्री संतोषकुमार वर्मा से उपस्थित पालकों को अपने-अपने बच्चों को नियमित शाला भेजने हेतु प्रेरित किया ।. शाला प्रवेशउत्सव के अवसर पर ग्रामपंचायत क केशला सरपंच श्री विनोद देवांगन, श्रीमती किरण  छबि नशीने , तरुलता देवांगन पंच,
: गीता देवांगन पंच, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती शांति देवांगन ,  एवं संस्था के शिक्षिकाएँ श्रीमती लता देवांगन ,  प्रियंका सिदार, अंजनी गिलहरे,  गणेवरी, नवरंगे, जयप्रकाश टंडन , किरण वर्मा, अरुणा वर्मा, इंदू देवांगन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन  एवं आभार प्रदर्शन संस्था प्रमुख संतोष कुमार वर्मा के द्वारा किया गया।