हटकेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों का सुबह 4 बजे से तातां

हटकेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों का सुबह 4 बजे से तातां

हटकेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों का सुबह 4 बजे से तातां

 भगवान शंकर के भक्तों के लिए सावन का महीना बहुत ही पावन होता है,सावन के महीने भोले शंकर को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के जतन करते हैं, कहा जाता है कि सावन में शिव को प्रसन्‍न करना और भी ज्‍यादा आसान होता है, यही वजह है कि भक्‍त पूरे सावन माह भगवान की विशेष उपासना करते हैं, इस बार 19 साल बाद ऐसे संयोग बने हैं कि सावन का महीना दो महीने तक चलने वाला है,

राजधानी रायपुर के हटकेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों का सुबह 4 बजे से तातां लगा रहा और बड़ी सख्या में भक्त भोलेनाथ के पूजा अर्चना को मंदिर में पहुचे पूरे विधि विधान के साथ पूजा किया!