रायखेड़ा में आयोजित शिविर में नहीं पहुंचे कोई डॉक्टर

रायखेड़ा में आयोजित शिविर में नहीं पहुंचे कोई डॉक्टर

रायखेड़ा में आयोजित शिविर में नहीं पहुंचे कोई डॉक्टर

खरोरा तहसील के रायखेड़ा ग्राम पंचायत में महिला बाल विकास विभाग की ओर से दिव्यांगों के लिए उपकरण और कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया था

लेकिन मौके पर कोई डॉक्टर या जवाबदार अधिकारी उपस्थित नहीं थे आसपास की ग्राम पंचायतों से दिव्यांगों की भारी संख्या में उपस्थिति थी और सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक यह दिव्यांग स्कूल प्रांगण में बैठे परेशान होते रहे इस बीच ना तो कोई अधिकारी आया ना ही कोई डॉक्टर यहां पर उपस्थित हुआ कुछ ग्राम पंचायतों से सचिव की उपस्थिति थी जो किसी तरह से कोई जवाब नहीं दे पा रहे थे जनपद पंचायत तिल्दा से पहुंचे एक अधिकारी ने अपना नाम बताना भी जरूरी नहीं समझा और मीडिया से हुज्जत करते रहे उनसे शिविर के बारे में पूछने पर गैर जिम्मेदाराना जवाब दिया गया वहीं दूसरी ओर दिव्यांगों के परिजन आक्रोशित थे और इस तरह से अपना समय और दिव्यांग परिजन को लाकर परेशान होने के लिए सरकार को कोस रहे थे।