अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर 3 से जबर्दस्त धमाका, तीन श्रमिकों के उड़े चीथड़े,कई मजदूर घायल
अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर 3 से जबर्दस्त धमाका, तीन श्रमिकों के उड़े चीथड़े,कई मजदूर घायल
अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर 3 से जबर्दस्त धमाका, तीन श्रमिकों के उड़े चीथड़े,कई मजदूर घायल
अंचल में स्थापित हिरमी में मंगलवार को अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर धमाके से तीन श्रमिकों के चीथड़े उड़ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि पास 6 किलोमीटर तक दूर तक सुना गया और मजदूर के शरीर के चिथड़े 20 से 25 फिट तक उड़ गए । पुलिस के मुताबिक धमाका ऑक्सीजन सिलेंडर से हुआ। तीनों श्रमिक गोदाम से सिलेंडर लेकर ट्राली से कार्यस्थल पर ले जा रहे थे, तब धमाका हुआ। आसपास और कोई श्रमिक नहीं था, इसलिए कोई घायल नहीं हुआ। तीनों मृतक प्लाट के आसपास के गांव के हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने बताया कि अब तक आक्सीजन सिलेंडर में ही विस्फोट की बात आई है। तीनों श्रमिक लाकेश कुंअर
गायकवाड़ (कुथरोड़), शत्रुहन लाल वर्मा (मुड़पार) और उमेश कुमार वर्मा (सरफोंगा) प्लांट की लाइन -2 में काम कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 3.30 बजे तीनों गोदाम पहुंचे और आक्सीजन सिलेंडर निकाला।
ट्राली पर रखकर इसे कार्यस्थल टिक तक ले जा रहे थे, तभी सिलेंडर में जबर्दस्त विस्फोट हुआ। पुलिस के अल मुताबिक विस्फोट इतना ताकतवर था जुल कि तीनों की तुरंत मौत हो गई और कम शव क्षत-विक्षत हो गए।