महंगा फोन ला निकाले बर अधिकारी ह खाली करा दिस जलाशय
कांकेर जिला के पखांजूर म एक खाद्य अधिकारी के महंगा मोबाइल फोन बाँध म गिरे के बाद अधिकारी ह खाली करा दिस पूरा पानी- मंत्री अमरजीत भगत ह किहिन मामला के जांच करे जाही- भाजपा के प्रदेस महामंत्री ओ पी चौधरी ह अधिकारी ला बर्खास्त करे के मांग करिन
फूड ऑफिसर से महंगे फोन को निकालने के लिए कांकेर जिले के पखांजूर स्थित खेरकट्टा परलकोट जलाशय को खाली कराए जाने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है....खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि मामले की अभी जानकारी हुई है....आवश्यक कार्रवाई की जाएगी....वही इसके बाद अब विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर के सरकार और प्रशासन पर सवालिया निशान उठाने लगी है प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने इस मामले को लेकर कहा की एक फोन को निकालने के लिए संवेदनशीलता की सारी हदों को पार कर दिया गया....3 दिन तक 3 एचपी का पावर पंप से 24 घंटे पानी निकाला गया....इतना पानी निकाला गया जिससे डेढ़़ हजार एकड़ खेतों की सिंचाई की जा सकती थी.... यह संवेदनशीलता की पराकाष्ठा है...वही अधिकारियों को तत्काल नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है...गौरतलब है की पखांजूर में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का महंगा मोबाइल खेरकट्टा परलकोट जलाशय में गिर गया था, जिसे निकालने के लिए एक-दो नहीं बल्कि तीन दिनों तक 30 एचपी का पंप लगाकर पानी निकाला गया था, जिसके बाद मोबाइल फोन बरामद हुआ था।