संसद के लोकार्पण राष्ट्रपति ले कराना चाही शिलान्यास- भगत

प्रदेस के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ह किहिन कि दिल्ली म बने नवा संसद भवन के लोकार्पण राष्ट्रपति ले कराना चाही

संसद भवन के शिलान्यास को लेकर बीजेपी के आरोप पर मंत्री भगत ने कहा कि भाजपा के नेता से मैं जानना चाहता हूं कि क्या वह राज्यपाल के प्रवक्ता है, या प्रतिनिधि है. अगर होंगे तो उनसे पूछे क्या वह स्थिति में यहां पर उपस्थित है. तत्कालीन राज्यपाल उस समय प्रदेश में उपस्थित नहीं थीं, जिस वजह से यह स्थिति बनी थी....मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि आज देश के सर्वोच्च संस्थान का लोकार्पण है....इसके लिए आदिवासी वर्ग की महामहिम हैं....आज पूरा देश चाहता है कि देश के प्रमुख संस्थान का लोकार्पण कार्यक्रम महामहिम राष्ट्रपति द्वारा होना चाहिए।