प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाले रुपयो का  पंचायत मुखीया द्वारा  डकारा  जा रहा

प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाले रुपयो का  पंचायत मुखीया द्वारा  डकारा  जा रहा

प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाले रुपयो का  पंचायत मुखीया द्वारा  डकारा  जा रहा

प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाले रुपयो का  पंचायत मुखीया द्वारा  डकारा  जा रहा

प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत उन  हितग्राहियों के लिए  की गई थी । जिनके मकान कच्चे मिट्टी के है या फिर ऐसे गरीब परिवार जिनका खुद  स्वयं का पक्का घर नहीं हो । जिसे बनाने मे वह  सक्षम नहीं है ।
कोण्डागांव जिले के ग्राम पंचायत कुसमा जहां पर कई ऐसे हितग्राही हैं जहां शासन द्वारा इन गरीब परिवारों को  चिन्नाकित  किया गया ताकि वे अपना घर अच्छे से मजबूत बना सके और इसके  लिए प्रशासन द्वारा उनके नाम से रुपए स्वीकृति  की गई ।

लेकिन हमें देखने को मिला जिसे बनाया मुखिया उसी ने ही लूट मचाई ग्राम पंचायत कुसमा के उप सरपंच द्वारा इन गरीब परिवारों के तीन किस्तों में मिलने वाले लगभग 150000 रुपयों को निकलवा कर बनने वाले आवास योजना के मकान अब तक  पूर्ण नहीं किये।


साथ ही प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर में निर्धारित प्रधानमंत्री आवास योजना  जिस मापदंड से  बनाए  जाने हैं  । उस मापदंड का  भी उपसरपंच  द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है ।
ग्राम पंचायत कुसमा में कुछ ऐसे हितग्राही हैं जो शारीरिक विकलांगता के वजह स्वयं भागदौड़ नहीं कर सकते या फिर जिन्हे  जानकारी के अभाव के चलते इन्होंने ग्राम पंचायत कुसमा  के उपसरपंच को इन मकानों को बनवाने की जवाबदारी दी थी लेकिन उपसरपंच द्वारा समय-समय पर मिलने वाले रुपयों को हितग्राहियों से दस्तखत करवा कर रुपए निकलवा लेना एवं अब तक मकान को पूर्ण न करना जिसके चलते हितग्राही परेशान हैं ।