शादी के दसवें वर्षगांठ में पत्नी ने दिया अपने ही पति को मौत का तोहफ़ा

पत्नी ने ही कराई सुपारी देकर अपने पति की हत्या, दीपका SECL कर्मी की हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा.

शादी के दसवें वर्षगांठ में पत्नी ने दिया अपने ही पति को मौत का तोहफ़ा

कोरबा जिले के कोयलांचल गेवरा के ऊर्जा नगर कालोनी के आवास क्रमांक 7 में निवासरत एसईसीएल कर्मचारी जगजीवन रात्रे की हत्या का खुलासा हो गया है। खुद उसकी पत्नी ने हत्या के लिए 50 हजार रुपए सुपारी दी थी। विवाह की 10वीं वर्षगांठ से ठीक पहले इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद आरोपी को महिला ने कुछ गहने भी दिए। 23 मई की रात्रि लगभग 2 बजे दीपका पुलिस थाना क्षेत्र के ऊर्जा नगर कालोनी में यह घटना हुई थी।यह मामला पुलिस को शुरू से संदिग्ध लग रहा था। कई स्तर पर जांच के साथ कड़ियों को जोड़ते हुए सुलझा लिया गया। इस सिलसिले में हत्या करने वाले आरोपी तुषार सोनी को गिरफ्तार किया गया है।आज प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस ने आरोपी को मीडिया के सामने पेश किया। सीएसपी रॉबिंसन गुरिया ने बताया कि जगजीवन रात्रे की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस रात्रि 3 बजे मौके पर गई थी। उस दौरान धनेश्वरी रात्रे से पूछताछ की गई। उसके द्वारा बार-बार बयान बदला जा रहा था। इसी पर हमें शक हुआ। आखिरकार बाद में उसने पूरी कहानी बताई। इस आधार पर तुषार सोनी को गिरफ्तार किया गया। महिला ने बताया था कि वह पिछले पांच वर्ष से काफी प्रताड़ित थी। जगजीवन से उसका विवाह 10 वर्ष पहले हुआ था। जिससे एक पुत्र और एक पुत्री हुई। शराब पीने और मारपीट करने की हरकत से तंग आकर मार्च महीने में ही तुषार को 50 हजार रुपए की सुपारी दी गई थी। 24 मई को विवाह की 10वीं वर्षगांठ थी। इससे ठीक पहले प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना वाली रात आरोपी को महिला ने कुछ गहने और 6 हजार रुपए उपलब्ध कराए। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त की गई है। मामले में और भी तथ्यों का पता लगाया जा रहा है।