178 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दिखाया अदम्य साहस
178 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दिखाया अदम्य साहस
दिनांक 26 मई 2023 को सीमा सुरक्षा बल की 47, 132, एवं 178 बटालियन की 07 कम्पनियो के द्वारा संयुक्त आक्रामक ऑपरेशन शुरू किया गया था। इस ऑपरेशन के अंतर्गत कंपनी ऑपरेटिंग बेस मैनड्रा की ऑप्रेशन पार्टी श्री तारा दत्त, सहायक कमाण्डेन्ट के नेतृत्व में शाम 0600 बजे रवाना हुई। लगभग 0810 बजे रात को जब पार्टी उरपांजुर पटेल पारा गांव से गुजर रही थी तो नक्सलियों द्वारा उनके ऊपर फायर किया गया। श्री तारा दत्त, सहायक कमाण्डेन्ट और उनके साथी सीमा प्रहरीयो ने घनी अंधेरी रात में अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना नक्सलियों के ऊपर जवाबी फायर किया व उनके भागने के रास्तों को कवर किया। नक्सली आड़ से फायर कर रहे थे व जवान सामरिक रुप से विसम परिस्थिति में खुले इलाके में थें, फिर भी जवानो ने डटकर मुकाबला किया, जिसमे दो जवानो के घायल होने के बावजूद, गाँव की महिलाओ व बच्चो की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए धैर्य व संयम कायम रखा। देर रात्री में श्री हरेन्द्रर सिंह रौतेला, कमाण्डेन्ट, श्री विनोद अधिकारी, द्वितीय कमान अधिकारी (संक्रीय) और डीआरजी की टीम मौके पर पहुँची। सुबह इलाके की छानबीन के दौरान एक घायल वर्दीधारी महिला नक्सली मिली जिसकी पहचान कोटरी एरिया कमिटी की सदस्य फगनी पोडयामी के रूप में हुई है। फायरिंग के दौरान 8 से 10 नक्सलियो के दल में 3 से 4 नक्सलियो की घायल होने की संभावना है। फायरिंग के दौरान आरक्षक मनक राम एवं आरक्षक विकास सिंह घायल हुए जिन्हे एम्स रायपुर में हेलीकॉप्टर के द्वारा भेजा गया। घटना स्थल से 7.62 एम.एम हथियार, काफी तादाद में गोलाबारुद एवं 06 प्रेशर कुकर आई0ई0डी0 बरामद हुए है। कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवानो द्वारा नक्सलियो के मुकाबले में एक अदम्य साहस, वीरता एवं कर्तव्य निष्टा का उदाहरण पेश किया है।