पदभार ग्रहण करते ही मरीजों की भोजन व्यवस्था को किया दुरुस्त रायपुर के मेकाहारा में कैंटीन चलाने वाली कंपनी को मिला है टेंडर
पदभार ग्रहण करते ही मरीजों की भोजन व्यवस्था को किया दुरुस्त रायपुर के मेकाहारा में कैंटीन चलाने वाली कंपनी को मिला है टेंडर ट्रेंड कुक और स्टाफ बनाएंगे मरीजों का खाना
अप्पर बैंड -
पदभार ग्रहण करते ही मरीजों की भोजन व्यवस्था को किया दुरुस्त
रायपुर के मेकाहारा में कैंटीन चलाने वाली कंपनी को मिला है टेंडर
ट्रेंड कुक और स्टाफ बनाएंगे मरीजों का खाना
दंतेवाडा जिले में आए नवनियुक्त सिविल सर्जन डॉ. कपिल देव कश्यप ने पदभार ग्रहण किया।
जिसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल की सभी कमियों को बारीकी से देखा।
सिविल सर्जन डॉ कपिल ने नए कैंटीन टेंडर को रायपुर के मेकाहारा जैसे बड़े अस्पतालों में कैंटीन चलाने वाली कंपनी को टेंडर देने की बात बताई और कहा के अब मरीजों को मिलने वाला भोजन मीनू चाटके हिसाब से दिया जा रहा है और हाइजिन पैकिंग कर मरीजों के बेड तक खाना पोहुचाया जा रहा है।
आपको बता दे की यह केंटीन संचालक राज्य के कई बड़े सरकारी अस्पतालों में टेंडर लेकर अपनी सेवाए दे रहे है और इस फर्म ने पहली बार दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में अपनी सेवा शुरू की है।