*भूपेश बघेल की आंखों में हमेशा से चुभते रहे है मोहन मरकाम:राजेश मूणत*
*कांग्रेस ने अपने ही प्रदेश अध्यक्ष के अपमान के कीर्तिमान बनाए अब पद से हटाने की साजिश,अपनी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार उजागर करना मोहन मरकाम को महंगा पड़ा है:राजेश मूणत*
रायपुर 06 अप्रैल 2023.. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस के संगठन में बदलाव को लेकर वक्तव्य देते हुए कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसने अपने ही प्रदेश अध्यक्ष के अपमान के कीर्तिमान रचे हैं मोहन मरकाम शुरू से ही भूपेश बघेल की आंखों में अटकते रहे हैं।
श्री मूणत ने कहा पहले तो भरी सभा में मोहन मरकाम को मुख्यमंत्री की डांट खानी पड़ी, फिर राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान बैनर, पोस्टर से उनके फोटो गायब किए गए उनका अपमान किया गया और लगातार उनके विरुद्ध खेमे बाजी कर उन्हे हटाने की साजिश की जा रही है इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष द्वारा एक एसपी की शिकायत करने के बाद भी उसके तबादले करने में तीन महीने सरकार ने लगा दिए थे यह करके वह प्रदेश अध्यक्ष को बताना चाहते थी कि प्रदेश अध्यक्ष की शिकायत राज्य सरकार के लिए मायने नही रखती।
श्री मूणत ने कहा पिछले विधानसभा सत्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा, शायद इस बात से मुख्यमंत्री कुछ ज्यादा ही परेशान है और अब अपनी सरकार की पोल खोलने वाले प्रदेश अध्यक्ष की विदाई को लेकर षड्यंत्र रच रहे हैं। कांग्रेस में चल रही फूट सामने आ चुकी है सत्ता और संगठन के बीच कोई तालमेल नहीं है हर कोई एक दूसरे को निपटाने में लगा है वो दिन दूर नहीं है जब जनता कांग्रेस को निपटा देगी।