*मार्च के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका लगा, बढ़े घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम*
तेल कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी की
मार्च के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका लगा है. महीने के पहले दिन ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए. अब दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर 1103 रुपये का हो गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक( as per repaorts) 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं. वहीं, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये का इजाफा किया गया है. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 2119.50 रुपये का मिलेगा. जबकि घरेलू LPG सिलेंडर 1103 रुपये का हो गया. बढ़े हुए दाम आज से ही लागू हो गए हैं।
कितने का हुआ घरेलू गैस सिलेंडर-( gas cylinder)
दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत पहले 1053 रुपए थी. लेकिन नई कीमत लागू होने के बाद अब एक सिलेंडर 1103 रुपए में मिलेगा. जबकि मुंबई में 1052.50 रुपए में मिलने वाला घरेलू गैस सिलेंडर 1102.50 रुपए में मिलेगा। कोलकाता में सिलेंडर की कीमत 1079 रुपए से बढ़कर 1129 रुपए हो गई है. चेन्नई में भी घरेलू गैस सिलेंडर महंगा हो गया है।
तेल कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी की
सिलेंडर की कीमत में गिरावट देखी जा रही थी. वहीं एक मार्च को तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले व्यावसायिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो आज से ही प्रभावी है. इस बार तेल कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी की है. अब व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 रुपए हो गई है. इससे पहले यह सिलेंडर 1769 रुपए में मिल रहा था. 1 जनवरी, 2023 को इस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी।