*मुख्यमंत्री के गर्मी में मवेशी गोठान में नही रहते वाले बयान पर बोले अरुण साव*
*गर्मी में गाय को हिल स्टेशन भेजती है क्या भूपेश सरकार*
रायपुर 22 मई 2023..मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान कि भाजपा को पता नही गर्मी में मवेशी गोठान में नही रहते पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पूछा तो क्या कांग्रेस गर्मी में गाय को हिल स्टेशन भेज देती है।श्री साव ने कहा मुख्यमंत्री ने आखिरकार अपने बयान से स्वीकार किया कि गोठान में गाय नहीं है मुख्यमंत्री ने अंततः स्वीकार कर लिया कि उन्होंने गोठान में बड़े पैमाने पर घोटाला किया है।
श्री साव ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा यह कहना कि गर्मी में गोठान में गाय नहीं रहती अपने आप में इस बात का प्रमाण है कि भाजपा घोटाले के जो भी आरोप लगा रही है वह सही है और मुख्यमंत्री ने भी उसे स्वीकार किया है श्री साव ने कहा कि गाय अगर गोठान में नहीं रहती है तो क्या इन्होंने जो 1300 करोड़ के घोटाले किए हैंएम वह सारे पैसे केवल जाड़े के लिए प्रावधान किया था क्या ?उन्होंने कहा अगर गाय नहीं रहती है तो क्या भूपेश बघेल मानते हैं कि गर्मी में खरीदे गए गोबर में उन्होंने बड़े पैमाने पर घोटाला किया है ।श्री साव ने कहा कि अगर गर्मियों में गाय नहीं रहती है तो फिर शेड किस लिए बनाया गया है और क्या गर्मियों में गोबर खरीदी नहीं होती है? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कहना कि गर्मियों में गाय नहीं रहती है साफ तौर पर यह बताता है कि इन महीनों में जो गोबर की खरीदी दिखाई जाती हैं वह गोबर केवल कागज पर खरीदा जाता हैं और उस पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जाता है।
श्री साव ने कहा कि बौखलाहट में अनाप-शनाप बयान देने के बदले मुख्यमंत्री बघेल अब कम से कम मान तो रहे हैं कि गौठान में गाय नहीं है मुख्यमंत्री तो कल तक यह मानने कोh तैयार ही नहीं थे कि इस मामले में वे कोई घोटाला कर रहे हैं अभी तक तो गोठान उनकी इतनी बड़ी योजना थी जिसका प्रचार वह दुनियाभर में आडंबर के साथ करते थे उन्होंने कहा कि गौशाला गोठान यह सब नई नई परिभाषा जनता को मुख्यमंत्री बघेल से नहीं चाहिए ,जनता के पैसे को वह न हड़पे और छत्तीसगढ़ के हित में छत्तीसगढ़िया के हित में काम करें इसके लिए भाजपा उनको बचे हुए तो 4 महीने तक भी मजबूर करती रहेगी।
साव ने कहा गाय कौन से मौसम में नहीं रहती है, कौन से मौसम में गौठान में रहती है? कांग्रेस ने इसे बड़ा कन्फ्यूजिंग बना दिया है क्योंकि शेड (छांव) और पानी चारा मिलेगा तो गाय साल भर रहेगी ,और सीएम कहते है गर्मी है इसलिए गाय गौठान में नही है,नदी किनारे छांव में गई है,अगर गाय को छांव और पानी की तलाश में नदियों के किनारे जाना पड़ता है,तब बरसात के दिनों में वह किस शेड में, गौठान में रहती होगी? ठंड में उसे पानी चारा कैसे मिलता होगा?