दो पीढ़ियों ने फोटोग्राफी में जलवे बिखेरे...  16 वीं तात्कालिक राजकीय फोटोग्राफी स्पर्धा -2023 में प्रकृति कैमरे में कैद किया 

दो पीढ़ियों ने फोटोग्राफी में जलवे बिखेरे...  16 वीं तात्कालिक राजकीय फोटोग्राफी स्पर्धा -2023 में प्रकृति कैमरे में कैद किया 

दो पीढ़ियों ने फोटोग्राफी में जलवे बिखेरे...  16 वीं तात्कालिक राजकीय फोटोग्राफी स्पर्धा -2023 में प्रकृति कैमरे में कैद किया 

दो पीढ़ियों ने फोटोग्राफी में जलवे बिखेरे... 
16 वीं तात्कालिक राजकीय फोटोग्राफी स्पर्धा -2023 में प्रकृति कैमरे में कैद किया 

रायपुर. महाकोशल  कला परिषद ,रायपुर  ,राजकुमार कालेज,लायंस क्लब रायपुर फ्रेंड्स, कलिंगा विश्वविद्यालय,  रायपुर,  के द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर  राजकुमार कॉलेज परिसर में 16 वीं  तात्कालिक फोटो ग्राफी स्पर्धा -2023 में विभिन्न आयु वर्ग में छाया कारों  ने प्रकृति को कैमरे में कैद किया. दो पीडिया ने अपनी अनुभूति से राजकुमार कॉलेज की सरजमीं पर जीव जंतु  एवं प्रकृति का साक्षात्कार परिभाषित किया। 
यह स्पर्धा प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 3:00 बजे तक चली .विषय तात्कालिक रूप से प्रतियोगिता स्थल पर प्रदान किए गए। 3 वर्गों में आयोजित इस स्पर्धा में प्रतिभागी ने 
एसएलआर कैमरा ,  टेबलेट, मोबाइल फोन से फोटो खींचकर जमा की। 
निर्णायक समिति का गठन महाकोशल कला परिषद द्वारा किया गया है। प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा चयनित फोटो ग्राफ की 16 वीं राजकीय फोटो ग्राफी  कला प्रदर्शनी का आयोजन महाकौशल कला वीथिका में दर्शकों के आलोकनाथ निशुल्क आयोजित किया जाएगा और यह कला प्रदर्शनी पुरस्कार वितरण समारोह के दिवस तक महाकौशल कला वीथिका  में देखी जा सकेगी। 
यह स्पर्धा महाकौशल कला परिषद द्वारा16 वीं बार राजकुमार कॉलेज में आयोजित की गई है । इस स्पर्धा के पुरस्कार महाकौशल कला वीथिका रायपुर में 30अगस्त तक घोषित किए जाएंगे और पुरस्कारों का   वितरण महाकोशल कला वीथिका घड़ी चौक में किया  जाएगा ।