मुख्यमंत्री नि:शुल्क सरस्वती सायकिल योजना के तहत50 बालिकाओं को वितरण किया गया
मुख्यमंत्री नि:शुल्क सरस्वती सायकिल योजना के तहत50 बालिकाओं को वितरण किया गया
मुख्यमंत्री नि:शुल्क सरस्वती सायकिल योजना के तहत50 बालिकाओं को वितरण किया गया
बेमेतरा जिले के देवरबीजा में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश एवं हिंदी स्कुल में मुख्यमंत्री नि:शुल्क सरस्वती सायकिल योजना के तहत वितरण किया गया निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण अंतर्गत कक्षा नवमी के पात्र 50 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों द्वारा 50 छात्रोंओ को तिलक लगाकर मुंह मिठा खिलाकर सवागत किये
नोहर देवांगन सरपंच प्रतिनिधि ने नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा की संस्था में दूर दराज गांवों की बालिकाएं अध्ययन करने आती है उन्हें अब स्कूल आने जाने में सहूलियत होगी।अब उन्हें स्कूल आने -जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
जगदीश प्रसाद दुबे ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि राज्य शासन की महती योजना अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण से बालिकाएं अब अधिक आत्मविश्वास , आत्मनिर्भरता,उत्साह के साथ स्कूल आना जाना करेंगी।बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने तथा शासन द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले विभिन्ना सुविधाओ का लाभ लेते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान किए।