श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल की मनमानी इतनी की भोले भाले ग्रामीणों को ऑपरेशन के नाम पर भर्ती कर रहे अस्पताल में

श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल की मनमानी इतनी की भोले भाले ग्रामीणों को ऑपरेशन के नाम पर भर्ती कर रहे अस्पताल में

श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल की मनमानी इतनी की भोले भाले ग्रामीणों को ऑपरेशन के नाम पर भर्ती कर रहे अस्पताल में

श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल की मनमानी इतनी की भोले भाले ग्रामीणों को ऑपरेशन के नाम पर भर्ती कर रहे अस्पताल में

सरगुजा जिले में निजी अस्पतालों की मनमानी चल रही है कैप लगाकर निशुल्क इलाज का खेल चल रहा है ..निजी अस्पताल के लोगो द्वारा कैप में  मरीजों को गुमराह कर निजी अस्पताल लाकर  .. शासन की राशि को मनमानी तरीके से निकालने का खेल चल रहा है

दरअसल मामला अंबिकापुर के  निजी आई अस्पताल का है .. इस अस्पताल में कैप और निशुल्क इलाज के नाम पर खेल चल रहा है ..मितानिन ने बताया की अंबिकापुर ब्लॉक के मोहनपुर ग्राम पंचायत में कुछ दिन पहले निसुलक जांच कैंप लगाया गया था .. इस दौरान कई लोगों ने निजी अस्पताल के लगाया गया कैंप में आंखों का जांच कराया  .. जांच कराने वाले लोगों को बताया गया था कि मोतियाबिंद है .. सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन कर दिया जाएगा.. लेकिन जब उन्हें गांव से शहर अस्पताल लाया गया तो शासकीय अस्पताल की जगह निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.. मितानिन का आरोप है कि उन्हें गुमराह कर निजी अस्पताल में लाया गया है... वही मितानिन ने बताया कि आधार कार्ड राशन कार्ड तक को जमा कर लिया गया है.. वही एक मरीज के राशन कार्ड नहीं लाने पर तीन हजार  की मांग की गई ..रुपए मांगते ही वहां के मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया... ग्रामीणों को आशंका है कि कहीं पैसे निकालने का खेल तो नहीं चल रहा ...

वियो इधर निजी अस्पताल के मैनेजर ने इन सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है अस्पताल प्रबंधक की मानें तो उन्हें निशुल्क ऑपरेशन की जानकारी दी गई थी।। जो आधार कार्ड और गरीबी रेखा के राशन कार्ड में निशुल्क इलाज होना बताया था

 बरहाल सरगुजा संभाग आदिवासी बहुलय इलाका है ऐसे में भोले-भाले आदिवासियों को अक्सर बहला फुसलाकर ठगी कर लेते है .. निशुल्क कैंप के नाम पर निजी अस्पतालों द्वारा भोले-भाले आदिवासियों को गुमराह कर बीमारी बता आपरेशन कर शासन की राशि को निकालने का खेल कोई नया नही है  .. अंबिकापुर में भी इस तरह का खेल देखने को मिल रहा है