शासकीय स्कूल मांठ से पहली बार एक साथ 3 बच्चो का नवोदय में हुआ चयन
शासकीय स्कूल मांठ से पहली बार एक साथ 3 बच्चो का नवोदय में हुआ चयन |*
शासकीय स्कूल मांठ से पहली बार एक साथ 3 बच्चो का नवोदय में हुआ चयन |*
-शासकीय प्राथमिक शाला मांठ विकासखंड तिल्दा जिला रायपुर में पहले बार एक साथ 3 बच्चो का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण होकर हुआ | चयनित विद्यार्थियो का नाम 1. यामिनी वर्मा पिता राजेन्द्र वर्मा 2. साक्षी पटेल पिता संतोष कुमार पटेल 3. परमानन्द वर्मा पिता डोगेन्द्र कुमार वर्मा है | जिसमे से यामिनी वर्मा का चयन ओपन सीट से हुआ और विकासखंड तिल्दा में दूसरा स्थान प्राप्त किया|
ज्ञात हो कि जवाहर नवोदय परीक्षा में 75% सीट ग्रामीण क्षेत्रो में अध्ययनरत बच्चो के लिए रिज़र्व होता और शेष 25% ओपन सीट होता है जिसमे ग्रामीण और शहरी दोनों बच्चे आ सकते है | अतः योजनाबद्ध रूप से शासकीय प्राथमिक शाला माठ में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती मंजुलता देवांगन और शासकीय प्राथमिक शाला नायकटांड खरोरा के शिक्षक नारायण प्रसाद देवांगन दोनो शिक्षक दम्पति के द्वारा पुरे वर्ष भर नवोदय की नियमित क्लास लिया गया | प्रारंभ के दिनों में यह क्लास शासकीय प्राथमिक शाला माठ में संचालित हुई जो प्रतिदिन शाला समय के साथ-साथ अतिरिक्त समय में शाम 5:30 बजे तक चलती थी, उसके बाद परीक्षा के ठीक एक माह पहले से परीक्षा तक यह क्लास शासकीय प्राथमिक शाला नायकटांड में स्मार्ट क्लास के माध्यम से चला | बच्चो को नायकटांड तक आने-जाने के लिए पालको का पूर्णतः सहयोग रहा | नवोदय की तैयारी के लिए इन शिक्षको के द्वारा बच्चो के लिए आवश्यकतानुसार पुस्तक और अन्य सामग्रियों की भी व्यवस्था की गई | परीक्षा की इस तैयारी में प्राथमिक शाला माठ के प्रधानपाठक मनोज वर्मा व समस्त स्टाफ के साथ-साथ प्राथमिक शाला नायकटांड के प्रधान पाठक लक्ष्मण सिंह वर्मा और पुरे स्टाफ का बहुत सहयोग रहा जिन्होंने अपने स्कूल के शिक्षक को इस नेक कार्य के लिए नियमित रूप से स्वीकृति दी | सभी पालको का भी पूर्ण सहयोग रहा जिसके कारण योजनाबद्ध रूप से यह तैयारी हो पाई | और नवोदय की परीक्षा में एक साथ तीन बच्चो का चयन हो सका |
इस बड़ी सफलता में ग्राम पंचायत माठ के सरपंच श्री सुरेन्द्र गेंडरे जी ने बताया कि उनके ग्राम मांठ से इतनी बड़ी सफलता के लिए वे गदगद है और आने वाले समय में इस क्षेत्र में और भी तैयारी करेंगे जिसमे पुरे गाँव का सहयोग रहेगा, देवांगन शिक्षक दम्पति को उन्होंने विशेष धन्यवाद दिया |
बच्चो की इस बड़ी सफलता पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री बी एल देवांगन जी, बीआरसी श्री संतोष शर्मा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री व्यास नारायण आर्य, श्री एल के जाहिरे, संकुल समन्वयक श्री संजय वर्मा, प्रधान पाठक मनोज बघेल, लक्ष्मण सिंह वर्मा, आशाराम वर्मा, व शिक्षक दिनेश कुर्रे, यामिनी वर्मा, वसुंधरा साहू, शिवानी वर्मा, नोहर टंडन, रामेश्वर ध्रुव, व पालको में राजू पाल, जीवन लाल वर्मा, श्रवण पाल, संतोष पटेल और समस्त ग्रामीणजन माठ ने हर्ष व्यक्त किया व समस्त बच्चो व शिक्षको को बधाई दिए|
शिक्षक दंपत्ति ने बताया –
बच्चो की यह सफलता हमारे शिक्षकीय जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धि है, इन बच्चो की सफलता में सहायक होकर हम गौरान्वित महसूस कर रहे है| इन बच्चो की ऑफलाइन क्लास के साथ-साथ ऑनलाइन क्लास उज्ज्वल लक्ष्य यूट्यूब चैनल के माध्यम से चला, जिसमे छ.ग. के साथ-साथ अन्य राज्य के बच्चो को भी चयन में सहायता मिली | हमने अनुभव किया कि शहरी क्षेत्र में चुनौतिया बहुत ज्यादा है, आने वाले समय में उन चुनौतियों को पार करते हुए कार्य करने की योजना बना रहे है| आप सबका सहयोग और स्नेह सदैव बना रहे|