भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी ने किया सीएसवीटीयू में प्रदेश के सबसे अत्याधुनिक जियोटेक लैब का लोकार्पण
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी ने किया सीएसवीटीयू में प्रदेश के सबसे अत्याधुनिक जियोटेक लैब का लोकार्पण, बीएसपी व सीएसवीटीयू के मध्य बढ़ेगा औद्योगिक-आकादमिक साझेदारी, छात्रों व कर्मियों को मिलेगा उन्नत औद्योगिक तकनीक का प्रशिक्षण तो विश्वविद्यालय को मिलेगा बीएसपी से कंसल्टेंसी कार्य सहित सीएसआर मद विभिन्न विकास कार्यों का लाभ
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी ने किया सीएसवीटीयू में प्रदेश के सबसे अत्याधुनिक जियोटेक लैब का लोकार्पण, बीएसपी व सीएसवीटीयू के मध्य बढ़ेगा औद्योगिक-आकादमिक साझेदारी, छात्रों व कर्मियों को मिलेगा उन्नत औद्योगिक तकनीक का प्रशिक्षण तो विश्वविद्यालय को मिलेगा बीएसपी से कंसल्टेंसी कार्य सहित सीएसआर मद विभिन्न विकास कार्यों का लाभ
भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में प्रदेश के सबसे उन्नत जियोटेक लैब का भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी, अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्यातिथ्य व कुलपति डॉ. एम.के.वर्मा के अध्यक्षता में हुआ लोकार्पण।
1. यह लैब सड़क, पूल-पूलिया,बांध ,फ्लाईओवर ब्रीज आदि संरचनाओं हेतु भूमि के मजबूती का परीक्षण कार्य करेगी।
2. कमजोर भूमि पर नवीन संरचनाओं हेतु भूमि मजबूत कैसे होगी इसका होगा निर्धारण।
3. भू-जल का सर्वेक्षण, भू-जल पुर्नभरण, जलसंरक्षण,जलाशयों की क्षमता विकास प्लानिंग पर होगा कार्य।
4. बीएसपी व सीएसवीटीयू के मध्य औद्योगिक-आकादमिक साझेदारी के तहत विश्वविद्यालय के बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक प्रशिक्षण देगा बीएसपी, वहीं सीएसवीटीयू बीएसपी कर्मियों को देगा नवीन तकनीकी संसाधनों के प्रयोग सहित सुरक्षित उत्पादन इजाफा करने की जानकारी।
5. सीएसवीटीयू करेगा बीएसपी के उत्पादों और मशीनों का टेस्टिंग।
6. बीएसपी के स्लैग, फ्लाईएश आदि सुव्यवस्थित निपटान हेतु सीएसवीटीयू करेगा रिसर्च और डेव्हलपमेंट का कार्य और स्लैग को आर्टिफिशियल रेत के रूप में सड़क, भवन सहित अन्य अधोसंरचनाओं के निर्माण में किया जाएगा उपयोग। बीएसपी के वेस्ट मटेरियल को बाई प्रोडक्ट के रूप में मानकों अनुरूप तैयार कर संरचनाओं हेतु उपयोगी बना कर छत्तीसगढ़ शासन को रिपोर्ट सौंपेगा सीएसवीटीयू।
7. बीएसपी के मरोदा जलाशय का क्षमता विस्तार सर्वेक्षण कार्य ,प्लानिंग कंसल्टेंसी करेगा सीएसवीटीयू।
8. बीएसपी के सेक्टर 3 फ्लाईओवर ब्रिज का भी टेस्टिंग करेगा सीएसवीटीयू।
9. सीएसवीटीयू के यूएवी, डीजीपीएस ,जियोटेक लैब सहित तमाम उन्नत तकनीकी संसाधनों का बीएसपी करेगा उपयोग, सभी प्रकार के टेस्टिंग ,मैंपिंग, प्लानिंग, एक्टेंशन आदि पहलूओं पर विश्वविद्यालय से लेगा कंसल्टेंसी पर सहयोग।
10. सीएसवीटीयू में बीएसपी के सीएसआर मद से होगा बालक- बालिका ट्रांजिट छात्रावासों का निर्माण।
लोकार्पण कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र से ईडी पीएंडए मुखोपाध्याय सहित सभी विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे वहीं सीएसवीटीयू से कुलसचिव डॉ.के.के.वर्मा सहित विश्वविद्यालय के तमाम कर्मचारियों, अधिकारियों, प्राध्यापकों सहित छात्रों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।