सीएम और गृहमंत्री के जिले में नहीं कानून का खौफ
सीएम और गृहमंत्री के जिले में नहीं कानून का खौफ

सीएम और गृहमंत्री के जिले में नहीं कानून का खौफ
प्रदेश के वीवीआईपी जिले दुर्ग में जहा से खुद सीएम और गृहमंत्री आते है वहा
कैदियों कि अनुशासनहीनता आए दिन देखने को मिल रही है, न्यायालय में सुनवाई के लिए आने वाले कैदियों और जेल परिसर के कैदियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि आते जाते राहगीरों पर पुलिस कि बंदी गाड़ी से comment करने से भी बाज नहीं आ रहे है l ऐसा ही कुछ फिर एक बार देखने को मिला जब सुनवाई के लिए आ रहे कैदियों ने अपनी सारी हदें पार करते हुऐ गुजर रही महिला पत्रकारों पर भी छींटाकशी किया, जिस पर महिला पत्रकारों ने विरोध जताया और जेल अधीक्षक से मिलकर घटना कि शिकायत की लेकिन किसी तरह की संतोषजनक कार्यवाही नहीं होने पर पत्रकारो ने जेल परिसर में ही बैठकर लम्बे समय तक धरना देना शुरू कर दिया, जिस पर जेल अधीक्षक के द्वारा कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए जाने पर पत्रकारों ने अपना धरना वापस लिया, साथ ही जेल अधीक्षक ने पत्रकारों से जेल परिसर में हो रही अनुशासनहीनता को लेकर खेद जताया और माफ़ी मांगी l