तिल्दा राज द्वारा खूबचन्द बघेल जी का जन्म दिवस मनाया गया
तिल्दा राज द्वारा खूबचन्द बघेल जी का जन्म दिवस मनाया गया
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज के नगर इकाई तिल्दा नेवरा में डॉ खूबचंद बघेल की जयंती कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया छात्रावास भवन में हमारे पुरोधा पुरुष डॉ खूबचंद बघेल की प्रतिमा में माल्यार्पण कर बाइक रैली के माध्यम से डॉ खूबचंद बघेल चौक पहुंचकर डॉक्टर साहब की प्रतिमा में समस्त स्वजातियों को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने का स्वजातियों को सौभाग्य प्राप्त हुआ और नुक्कड़ सभा के रूप में सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बलौदा बाजार राज के समाजसेवी टेसू लालजी धुरंधर, तिल्दा राज के राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा ,महिला अध्यक्ष श्रीमती ममता पैकरा , युवा अध्यक्ष मिनेश नायक, छात्रावास के अध्यक्ष अनिल वर्मा जी, राज् मंत्री भाई दौलत धुरंधर , डॉ ओमकार वर्मा , विश्वनाथ वर्मा ज्योति प्रकाश वर्मा
समस्त पदाधिकारी एवं राज् कार्यकारिणी एवं क्षेत्र प्रधान और ग्राम प्रमुख लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीदी कौशल वर्मा नंदनी खिचरिहा लोकमती वर्मा एवं उनके सहयोगी बहन लोग बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपनी अमूल्य समय जयंती कार्यक्रम में दीया